जौनपुर: जनपद में शुक्रवार को फिल्मी स्टाइल में एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया. थाना पंवारा क्षेत्र में पंवारा बाजार में भीड़भाड़ वाली दुकान पर हथियारों से लैस 6 बदमाश पहुंचे और 30 सेकंड में 10 लाख के जेवर लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा कि छह बदमाशों ने ज्वैलर्स अमरनाथ गुप्ता की दुकान पर धावा बोल दिया. दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने उसकी कनपटी पर असलहा सटा दिया.
बताया जा रहा है कि बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे और कपड़े से मुंह बांधे हुए थे. इस दौरान ज्वैलर्स को उन्होंने धमकाया और दुकान में रखे 200 ग्राम सोने के आभूषण और बीस हजार रुपये कीमत की चांदी के आभूषण लेकर मुंगराबादशाहपुर की तरफ भाग निकले. लूट की घटना का दुकान से सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
बताया जा रहा है कि यह दुकान अमरनाथ गुप्ता की थी. बदमाश उनकी दुकान से डेढ़ सौ ग्राम सोना और चांदी समेत नकदी भी लूट के ले गए हैं. घटना की सूचना पर मौके पर वाराणसी जोन के आईजी विजय सिंह मीणा भी पहुंचे. उन्होंने इसके लिए चार अलग टीमें भी बनाई हैं और घटना के खुलासे की बात जल्द कही है. वहीं पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हो गया है, जिसकी पुलिस गहराई से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: जौनपुर में फ्रेंचाइजी संचालक से दिन दहाड़े 83 हजार रुपये की लूट
आईजी वाराणसी जोन विजय सिंह मीणा ने बताया कि हथियारों से लैस बदमाशों ने सर्राफा दुकानदार के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया है. तकरीबन 10 लाख की लूट की वारदात हुई है. इसके लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा होगा.