जौनपुर: विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरण निर्मल एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. डॉ. रामकरण निर्मल ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में भष्ट्राचार चरम पर है, कानून व्यवस्था बेहाल है. विधानसभा चुनाव 2022 के बाद यूपी में सपा की सरकार बनेगी.
दिल्ली हिंसा केंद्र सरकार की नाकामी
मीडिया से बात करते हुए डॉ. रामकरण निर्मल ने कहा कि दिल्ली में भड़की हिंसा केंद्र सरकार की नाकामी का नतीजा है. उन्होंने कहा कि सरकार न्यापालिका पर भी दबाव डालती है. जो फैसले सरकार के अनुरूप नहीं होते, जज का ट्रांसफर कर दिया जाता है. न्यायपालिका स्वतंत्र रूप से अपना कार्य नहीं कर पा रही है.
न्यायपालिका पर हो रहा हमला
रामकरण निर्मल ने कहा कि देश इमरजेंसी से भी बुरे दौर से चल रहा है, अब न्यायपालिका पर हमले होने लगे हैं. किस प्रकार सुप्रीम कोर्ट के तीन जज बाहर आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. आज जब मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो सुबह ही उनका ट्रांसफर हो जाता है. देश में जज ही सुरक्षित नहीं है. जज लोया का मौत सस्पेक्टेड है. सभी जानते हैं कि किस ने उनकी हत्या कराई. किस तरह जज को गवर्नर बना दिया जाता है. न्यायपालिका के जो इतिहास है उसको देखकर आप पता लगा सकते हैं कि किस तरह उस पर हमले हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - दो मार्च का इतिहास : देश की पहली महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू का निधन
बीजेपी के नेता दे रहे भड़काऊ भाषण
रामकरण निर्मल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में चुनाव हारने के बाद बौखलाई हुई है. लोकतंत्र में चुनाव के परिणाम को स्वीकार करना चाहिए. जिस तरह से बीजेपी के नेता भड़काऊ भाषण दे रहे हैं चाहे अमित शाह हो या प्रधानमंत्री हो. बीजेपी के नेता दंगाई एवं भड़काऊ भाषण का प्रयोग कर रहे हैं. दिल्ली में 37 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. बीजेपी के लोग देश को नफरत और संविधान के विरुद्ध काम करना चाहते हैं. रामकरण निर्मल ने कहा कि जो नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल था वह पूरे दिल्ली पर लागू किया जा रहा है.