ETV Bharat / state

जौनपुर: अपात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने पर लेखपाल निलंबित

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले अंतर्गत मछली शहर में लेखपाल ने एक ग्राम प्रधान सहित तीन अपात्र लोगों के राशन कार्ड बना दिए. मामले में डीएम ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया.

collector.
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 12:51 PM IST

जौनपुर: कोरोना वायरस के चलते लिए किए गए लॉकडाउन में ऐसे लोगों को जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. वहीं शासन की मंशा के अनुरूप ऐसे छूटे हुए लोगों का राशन कार्ड भी इन दिनों बनाया जा रहा है. इसी बीच जौनपुर के मछली शहर में लेखपाल ने तीन अपात्र लोगों के राशन कार्ड बना दिए. इसपर डीएम ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है .

जानकारी देते जिलाधिकारी.

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार सबको जीवन यापन के लिए राशन मुहैया करा रही है. वहीं ऐसे बहुत से लोग भी हैं, जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं चढ़ा है या जिनके नाम राशन कार्ड भी नहीं है. इस बीच प्रशासन ने ऐसे छूटे हुए लोगों के राशन कार्ड बनाने का काम शुरू किया है, कि जो राशन कार्ड बनवाने के पात्र है. जनपद में यह काम बड़ी तेजी से चल रहा है और अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड भी बनाए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर, एक सुरक्षाकर्मी घायल

इसी बीच मछली शहर तहसील के सैदानी गांव में लेखपाल संतोष कुमार सरोज ने तीन अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बना दिए. इन व्यक्तियों में एक ग्राम प्रधान रेखा और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं, जिनके पास मकान के साथ-साथ ट्रैक्टर और कार भी हैं. मामले की जांच कराए जाने पर इसमें लेखपाल दोषी पाया गया, जिसपर डीएम ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया.

मछली शहर तहसील की सैदानी गांव में लेखपाल संतोष कुमार सरोज ने तीन ऐसे अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए हैं, जो काफी अमीर थे. इस प्रकरण में लेखपाल दोषी पाया गया, जिसको निलंबित कर दिया गया है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

जौनपुर: कोरोना वायरस के चलते लिए किए गए लॉकडाउन में ऐसे लोगों को जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. वहीं शासन की मंशा के अनुरूप ऐसे छूटे हुए लोगों का राशन कार्ड भी इन दिनों बनाया जा रहा है. इसी बीच जौनपुर के मछली शहर में लेखपाल ने तीन अपात्र लोगों के राशन कार्ड बना दिए. इसपर डीएम ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है .

जानकारी देते जिलाधिकारी.

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार सबको जीवन यापन के लिए राशन मुहैया करा रही है. वहीं ऐसे बहुत से लोग भी हैं, जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं चढ़ा है या जिनके नाम राशन कार्ड भी नहीं है. इस बीच प्रशासन ने ऐसे छूटे हुए लोगों के राशन कार्ड बनाने का काम शुरू किया है, कि जो राशन कार्ड बनवाने के पात्र है. जनपद में यह काम बड़ी तेजी से चल रहा है और अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड भी बनाए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर, एक सुरक्षाकर्मी घायल

इसी बीच मछली शहर तहसील के सैदानी गांव में लेखपाल संतोष कुमार सरोज ने तीन अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बना दिए. इन व्यक्तियों में एक ग्राम प्रधान रेखा और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं, जिनके पास मकान के साथ-साथ ट्रैक्टर और कार भी हैं. मामले की जांच कराए जाने पर इसमें लेखपाल दोषी पाया गया, जिसपर डीएम ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया.

मछली शहर तहसील की सैदानी गांव में लेखपाल संतोष कुमार सरोज ने तीन ऐसे अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए हैं, जो काफी अमीर थे. इस प्रकरण में लेखपाल दोषी पाया गया, जिसको निलंबित कर दिया गया है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.