जौनपुर: जिले के लेखपालों को हाईटेक बनाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में लेखपालों को लैपटॉप बांटा किया गया. सरकार द्वारा सभी कार्य ऑनलाइन करने के बाद किसी को कार्य करने में बांधा न हो इसके लिए लेखपालों को शासकीय स्तर से लैपटॉप वितरण किया जा रहा है. इसमें जनपद के सभी लेखपालों को लैपटॉप बांटा गया है.
लेखपालों को लैपटॉप वितरण:
- जनपद के 6 तहसील के 744 लेखपालों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लैपटॉप बांटा गया.
- इन लैपटॉप के जरिए अब लेखपालों को कार्य करने में और भी आसानी होगी.
- इससे लेखपाल समय रहते सभी कार्य पूरा कर सकेंगे.
- लैपटॉप का कोई व्यक्तिगत कार्य करता पाया गया तो उसपर कार्रवाई भी की जाएगा.
शासन द्वारा जिले के 744 लेखपालों को लैपटाप बांटे गए हैं. यह शासन की नीति है कि सभी लेखपाल ऑनलाइन रहें जिससे काम में तेजी आ सके. इसके लिए आज लैपटॉप बांट गए हैं. इससे लेखपाल आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र जनता को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जा सकेंगे.
-गौरव वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी
लेखपाल, सदर तहसील ने बताया कि लैपटॉप के मिलने से हमारे कार्यों में तेजी होगी. हम कहीं भी रहें आसानी से खतौनी, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बना सकते हैं.