ETV Bharat / state

जौनपुर : लॉकडाउन में साइकिल से 700 किलोमीटर लंबे सफर पर निकले मजदूर - lockdown latest news

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अंबेडकर नगर से कोलकाता के मुर्शिदाबाद के लिए साइकिल से 700 किलोमीटर लंबे सफर पर मजदूर निकल पड़े हैं. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूर का काम बंद हो गया है और वो अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं.

etv bharat
कोरोना का कहर, लॉकडाउन में साइकिल से 700 किलोमीटर के सफर पर निकले मजदूर
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 5:38 PM IST

जौनपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों से केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलने का निर्देश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया गया है.

वहीं लॉकडाउन की वजह से दूसरे शहरों और राज्यों में दिहाड़ी मजदूरी करने वालों का काम बंद हो गया है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वह अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं.

साइकिल से बंगाल के लिए निकले मजदूर

अंबेडकरनगर में मखदूम शाह के पास फेरी लगाने वाले कोलकाता के मुर्शिदाबाद निवासी 5 मजदूर अपने घर के लिए साइकिल से ही निकल पड़े है. काम धंधा बंद होने के कारण इन मजदूरों ने साइकिल से 718 किलोमीटर लंबा सफर तय करके, घर जाने का फैसला किया है. जौनपुर पहुंचने पर ईटीवी भारत से बातचीत में मजदूरों ने बताया कि 1 सप्ताह की कठिन यात्रा है लेकिन लोगों के सहयोग से वो अपने सफर पर आगे बढ़ रहे हैं.

अपने घर मुर्शिदाबाद के लिए 700 किलोमीटर लंबे सफर पर निकले फिरोज ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण सब काम धंधे बंद हो गए हैं. ऐसे में खाने की भी मुश्किल है इसलिए वह साइकिल से ही अपने कुछ दोस्तों के साथ निकल पड़े हैं. वहीं सूर आलम ने बताया कि 1 सप्ताह से वह बेरोजगार बैठे हैं. ऐसे में कोई मदद नहीं मिलने के कारण उन्होंने साइकिल से अपने घर जाने का निर्णय किया है.

जौनपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों से केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलने का निर्देश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया गया है.

वहीं लॉकडाउन की वजह से दूसरे शहरों और राज्यों में दिहाड़ी मजदूरी करने वालों का काम बंद हो गया है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वह अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं.

साइकिल से बंगाल के लिए निकले मजदूर

अंबेडकरनगर में मखदूम शाह के पास फेरी लगाने वाले कोलकाता के मुर्शिदाबाद निवासी 5 मजदूर अपने घर के लिए साइकिल से ही निकल पड़े है. काम धंधा बंद होने के कारण इन मजदूरों ने साइकिल से 718 किलोमीटर लंबा सफर तय करके, घर जाने का फैसला किया है. जौनपुर पहुंचने पर ईटीवी भारत से बातचीत में मजदूरों ने बताया कि 1 सप्ताह की कठिन यात्रा है लेकिन लोगों के सहयोग से वो अपने सफर पर आगे बढ़ रहे हैं.

अपने घर मुर्शिदाबाद के लिए 700 किलोमीटर लंबे सफर पर निकले फिरोज ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण सब काम धंधे बंद हो गए हैं. ऐसे में खाने की भी मुश्किल है इसलिए वह साइकिल से ही अपने कुछ दोस्तों के साथ निकल पड़े हैं. वहीं सूर आलम ने बताया कि 1 सप्ताह से वह बेरोजगार बैठे हैं. ऐसे में कोई मदद नहीं मिलने के कारण उन्होंने साइकिल से अपने घर जाने का निर्णय किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.