जौनपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों से केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलने का निर्देश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया गया है.
वहीं लॉकडाउन की वजह से दूसरे शहरों और राज्यों में दिहाड़ी मजदूरी करने वालों का काम बंद हो गया है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वह अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं.
साइकिल से बंगाल के लिए निकले मजदूर
अंबेडकरनगर में मखदूम शाह के पास फेरी लगाने वाले कोलकाता के मुर्शिदाबाद निवासी 5 मजदूर अपने घर के लिए साइकिल से ही निकल पड़े है. काम धंधा बंद होने के कारण इन मजदूरों ने साइकिल से 718 किलोमीटर लंबा सफर तय करके, घर जाने का फैसला किया है. जौनपुर पहुंचने पर ईटीवी भारत से बातचीत में मजदूरों ने बताया कि 1 सप्ताह की कठिन यात्रा है लेकिन लोगों के सहयोग से वो अपने सफर पर आगे बढ़ रहे हैं.
अपने घर मुर्शिदाबाद के लिए 700 किलोमीटर लंबे सफर पर निकले फिरोज ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण सब काम धंधे बंद हो गए हैं. ऐसे में खाने की भी मुश्किल है इसलिए वह साइकिल से ही अपने कुछ दोस्तों के साथ निकल पड़े हैं. वहीं सूर आलम ने बताया कि 1 सप्ताह से वह बेरोजगार बैठे हैं. ऐसे में कोई मदद नहीं मिलने के कारण उन्होंने साइकिल से अपने घर जाने का निर्णय किया है.