जौनपुर : जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के बड़ारी गांव में ईंट भट्ठा पर मजदूरी कर रहें एक श्रमिक के 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक बालक बीते बुधवार से ही लापता बताया था. वहीं, तीसरे दिन बच्चे की हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार की शिकायत के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार बड़ारी गांव निवासी सुधीर पाठक व उमाशंकर यादव का एक आवास ईंट उद्योग भट्ठा भी है. उसी भट्ठे पर दरियापुर थाना खेदरसराय निवासी उमाशंकर मांझी अपनी पत्नी व चार बेटी और दो बेटा के साथ रहकर मजदूरी करता था. बीते बुधवार रात 8 बजे उमाशंकर का 10 वर्षीय बेटा पवन मांझी गायब हो गया. परिजन रातभर पवन की खोजबीन कर रहे थे.परिजनों ने गरुवार को भी अगल बगल के ईंट भट्ठों पर खोजबीन की. पवन के न मिलने पर रात में परिजनों ने पुलिस में गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया.
यह भी पढ़े-दबंगों ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा
पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद परिजन खुद भी शुक्रवार की सुबह अपने बेटे की तलाश में निकल पड़े. इसी क्रम में उन्हें उनके बेटे का शव बड़ारी स्थित नाले पर पड़ा हुआ मिला. शव से दुर्गंध आ रही थी. शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह व सीओ रणविजय सिंह ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के गले में कील चुभोने व चेहरे पर चोट के निशान पाए गए. शक के आधार पर पुलिस ने दीपक चौहान निवासी कोइरी डिहवा थाना सिकरारा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत