कानपुरः जनपद के सजेती थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में एक सह अध्यापक ने नशे की हालत में जमकर उपद्रव किया. अध्यापक को रोकने आई प्राचार्य के साथ भी सह अध्यापक ने अभद्रता कर दी. मामले की जानकारी प्राचार्य ने तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सह अध्यापक को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार घटना सजेती थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की है. जहां की महिला प्राचार्य ने आरोप लगाया कि सह अध्यापक रणविजय सिंह ने नशे में धुत होकर क्लास में उनके साथ छेड़खानी की. उनके विरोध करने पर उन्हें भद्दी गालियां देते हुए क्लास के अंदर ही बच्चों के सामने दौड़ना शुरू कर दिया.
प्राचार्य ने कहा कि सह अध्यापक इतने नशे में था कि वह उन्हें पकड़ने के लिए क्लास में बच्चों के ऊपर चलते हुए उन तक पहुंच गया. अध्यापक के इस कृत्य को देखकर क्लास में मौजूद बच्चे शोर मचाकर रोने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए. इस दौरान अध्यापक रणविजय को एक कमरे में बंद कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद केस, जिला जज की अदालत में सुनवाई आज
इस मामले की पूरी जानकारी प्राचार्य ने शीर्ष अधिकारियों और पुलिस को दी. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. इस मामले में सजेती थाना प्रभारी जनार्दन सिंह का कहना है कि आरोपी रणविजय के खिलाफ मारपीट, धमकाने, छेड़खानी जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं बीएसए सुरजीत सिंह ने आरोपी अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप