जौनपुर: मंगलवार को मछलीशहर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान सीएचसी में तमाम खामियां पाईं. सीएचसी से अधीक्षक जहां अपनी कुर्सी से नदारद पाये गए वहीं भीषण गर्मी के बावजूद सीएचसी के दो वार्डों में पंखे नहीं लगे थे.
सीएचसी में मरीजों के लिए पानी की समस्या भी पाई गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए लगा वाटर कूलर चिकित्सक के केबिन में लगा मिला. इन सभी समस्याओं पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ईओ को पानी की समस्या दूर करने के निर्देश दिए.
सीएचसी में अव्यवस्था होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद निरीक्षण किया गया और तमाम खामियां पाई गई हैं. भीषण गर्मी में वार्ड नम्बर 1 व 2 में पंखे नहीं लगे हैं. मरीजों के लिए पानी की भी समस्या है, जिसकी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी एवं सीएमओ को भेजी गई है. सीएचसी अधीक्षक अवकाश पर हैं
-सत्यप्रकाश,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट