जौनपुर: जिले में अपराधों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार एक के बाद एक वारदात सामने आ रहे हैं. नेवरिया थानाक्षेत्र के प्रधान ज्वेलरी की दुकान में चोरों ने 10 लाख के ऊपर के समान व कैश पार कर दिया. चोर दुकान में रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी अपने साथ चुरा ले गए.
पुलिस व डॉग स्क्वाड टीम जांच में जुटी
- नेवढिया थानाक्षेत्र के इटाएं बाजार में प्रधान ज्वेलरी की दुकान से चोर 10 लाख के जेवर व नकदी सहित लाइसेंसी रिवॉल्वर समेट ले गए.
- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई.
- पुलिस इस जांच में डॉग स्क्वाड टीम का भी सहयोग ले रही है.
- दुकानदार प्रदीप सेठ ने बताया कि दुकान से लगभग 15 किलो चांदी, 150 ग्राम सोना चोरी किया है.
- पीड़ित का कहना है कि दो लाख रुपये नगद और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर रखा था, जिसे चोर उठा ले गए .
- प्रदीप ने बताया कि इसमें ग्राहकों का भी सामान था, जो जोड़ने के लिए आया हुआ था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व डॉग स्क्वाड टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. फिलहाल अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
-संजय राय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जौनपुर