जौनपुर: जिले के लाइन बाजार थाना स्थित एक लॉन में आम आदमी पार्टी द्वारा जौनपुर युवा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव शामिल हुए. प्रोग्राम में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की गई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत ने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव के लिए पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
युवा परिचर्चा कार्यक्रम
- लाइन बाजार थाना स्थित नईगंज में आम आदमी पार्टी द्वारा जौनपुर युवा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- इसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.
- आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.
- सीएए को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नेता का साफ कहना है कि यह कानून लोगों के बीच में नफरत फैलाने के लिए लाया गया है.
- प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा जिला हो जिसमें धारा 144 न लगी हो.
- अयोध्या में पिछले 8 महीने से लगातार धारा 144 लागू है.
- उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार तानाशाही के बल पर लोगों की आवाज दबाना चाहती है.