ETV Bharat / state

जौनपुर: अपहृत बच्चे को पुलिस ने महज 12 घंटे में किया बरामद - जौनपुर में अगवा किए गए बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने अगवा किए गए बच्चे को 12 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों की भी गिरफ्तारी की है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:12 PM IST

जौनपुर: जिले में रविवार को अपहरण किए गए बच्चे को पुलिस ने देर रात सकुशल बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की भी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से तीन अवैध तमंचे और तीन कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. घटना जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा बाजार की है.

अगवा बच्चे को पुलिस ने किया बरामद.

जिले के तिघरा बाजार में रविवार शाम घर के बाहर खेल रहे प्रवेश अग्रहरि के 11 वर्षीय बेटे रिश का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. परिजनों से घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बदमाशों पर 15 हजार के इनाम की घोषणा के साथ 10 टीमें लगा दी थीं. वहीं 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अपहरण की घटना के पीछे पड़ोसी दीपक गुप्ता और रोहित गुप्ता का हाथ है.

पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र स्थित तिघरा बाजार में खेलते समय बच्चे को अगवा किया गया था. फिरौती मांगने की नीयत से बच्चे का अपहरण किया गया था. उन्होंने बताया कि घटना के बाद एसओजी, सर्विलांस समेत 10 पुलिस टीमें लगाई गई थी. रविवार देर रात पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जौनपुर: जिले में रविवार को अपहरण किए गए बच्चे को पुलिस ने देर रात सकुशल बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की भी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से तीन अवैध तमंचे और तीन कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. घटना जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा बाजार की है.

अगवा बच्चे को पुलिस ने किया बरामद.

जिले के तिघरा बाजार में रविवार शाम घर के बाहर खेल रहे प्रवेश अग्रहरि के 11 वर्षीय बेटे रिश का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. परिजनों से घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बदमाशों पर 15 हजार के इनाम की घोषणा के साथ 10 टीमें लगा दी थीं. वहीं 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अपहरण की घटना के पीछे पड़ोसी दीपक गुप्ता और रोहित गुप्ता का हाथ है.

पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र स्थित तिघरा बाजार में खेलते समय बच्चे को अगवा किया गया था. फिरौती मांगने की नीयत से बच्चे का अपहरण किया गया था. उन्होंने बताया कि घटना के बाद एसओजी, सर्विलांस समेत 10 पुलिस टीमें लगाई गई थी. रविवार देर रात पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.