जौनपुरः जिले की महराजगंज पुलिस ने लमहन में पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने अंतरजनपदीय अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद हुए हैं. उसके साथ दूसरे आरोपियों की तलाश भी पुलिस तेजी से कर रही है.
पुलिस अपराधी को दबोचा
एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह के मुताबिक पिछले 14 मई को दिनदहाड़े महाराजगंज थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने 56 हजार की लूट की बात कही थी. लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया था. घटना के संबंध में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि उनका उद्देश्य पेट्रोल पंप पर लूट का नहीं था बल्कि वह महाराजगंज स्थित यूनियन बैंक की एक फ्रेंचाइजी को लूटने के उद्देश्य से जा रहे थे. लूट की घटना को 14 तारीख को अंजाम देना था लेकिन ईद होने की वजह से उस दिन शाखा बंद थी. वापस खाली हाथ लौटते समय इनकी नजर पेट्रोल पंप पर पड़ी. आरोपियों ने फौरन ही सेल्समैन से पैसे की लूट करने की योजना बनाई. जिसके बाद उन्होंने पेट्रोल पंप से 3 कैशबैक छीन लिए. जिसमें करीब 13 हजार रुपये थे. दहशत फैलाने के उद्देश्य से वहां एक राउंड फायरिंग भी की गई. लूट की राशि को 5 लोगों ने आपस में बांट लिया. रेकी करने वाले युवक अनिल पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक के पास से 18 सो रुपये और एक असलहा बरामद किया गया है. इसके अलावा 4 लोग अभी भी वांछित हैं, उनकी तलाश जारी है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें- जानिए कितनी खतरनाक है फंगस, क्या है अलग-अलग रंगों का राज?