जौनपुर : जिले की बक्शा थाना क्षेत्र की पुलिस जो फोरलेन के किनारे अलीगंज के समीप मध्य प्रदेश (एमपी) की सतना पुलिस और उत्तर प्रदेश की जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में गुरुवार तड़के में 30 हजार रुपये का इनामी आनन्द सागर मारा गया. एसपी जौनपुर अजय पाल शर्मा ने बताया कि सुभाष यादव गैंग का अपराधी आनंद एमपी के सतना में 15 लाख रुपये की लूट और हत्या के मामले में वांछित था. जिसको गुरुवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया गया.
एसपी जौनपुर अजय पाल शर्मा ने बताया कि सुभाष यादव गैंग का अपराधी एमपी के सतना में 15 लाख रुपये की लूट व हत्या के मामले में वांछित था. जिसको गुरुवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया गया. पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के अपराध की कुंडली खंगाल रही है. जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर अलीगंज के समीप गुरुवार को एमपी के सतना पुलिस और यूपी के जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. जिसमें रंगदारी, लूट के मामले में कुख्यात बदमाश आनन्द सागर, सुभाष यादव गैंग का सदस्य था. पुलिस के अनुसार विगत 10 दिन पूर्व इस बदमाश ने मध्य प्रदेश सतना में एक हत्याकांड को अंजाम देने के साथ ही 15 लाख रुपये की लूट की थी. तभी से पुलिस इसकी तलाश में लगी थी.
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में आ गया था. पुलिस रिकार्ड के अनुसार यह गैंग जौनपुर आजमगढ़, वाराणसी और सतना मध्य प्रदेश में सक्रीय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. सतना पुलिस के जरिए बक्शा पुलिस को उपरोक्त बदमाश को क्षेत्र में होने की खबर पर पुलिस सक्रीय हुई और अलीगंज बाजार के निकट प्रातः काल पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में घायल बदमाश को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात आनन्द सागर जिले के केराकत का रहने वाला बताया जा रहा है.
एसपी जौनपुर अजय पाल शर्मा ने बताया कि जिले टॉप 10 व टॉप 5 जो भी अपराधी हैं. उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रचलित है. सुभाष यादव गैंग से जुड़ी सूचनाएं आ रही थीं कि कुछ लोगों से रंगदारी वसूली जा रही है. कुछ व्यापारियों से भी रंगदारी मांगी जा रही है. ऐसी सूचनाएं आ रही थीं. हाल फिलहाल में बीते 6 मार्च को एमपी के सतना में 15 लाख रुपये की लूट व हत्या होने की जानकारी मिल रही थी. उसी क्रम में एमपी पुलिस और यूपी की जौनपुर पुलिस लगातार काम कर रही थी. उसी टीम का एक अपराधी आनन्द सागर मुठभेड़ में घायल हुआ था, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. आनंद के पर एमपी में 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा आनन्द सागर के ऊपर यूपी के आज़मगढ़, जौनपुर,वाराणासी में तमाम आपराधिक घटनाएं दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के दोनों जिला अध्यक्षों के प्रदर्शनों से गायब रहने का मामला गरमाया, पार्टी मुख्यालय में चर्चाएं तेज