जौनपुर: कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है. एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर जनपद में कुल 8 वांछित और 58 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. 24 घंटे में जनपद के विभिन्न थानों के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई.
इस विशेष अभियान में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 8 वांछित और 58 वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस पिछले कई महीनों से हर थाने में ऐसे लोगों को चिह्नित करने की कार्रवाई कर रही थी. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस कार्रवाई को पुलिस बड़ी उपलब्धि बता रही है. इनमें से 10 अभियुक्त खुटहन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा कोतवाली और सरायख्वाजा से 4-4 अभियुक्त, सुजानगंज थाने से 5 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. खेतासराय, सरपतहां और केराकत से तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर का कहना है कि इस प्रकार के अभियान से अपराधियों के मन में कानून का भय व्याप्त होगा. साथ ही आमजन के मन में कानून के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा.
पुलिस ने 66 अपराधियों को किया गिरफ्तार - 66 बदमाश गिरफ्तार
जौनपुर में अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. यह अभियान जनपद के 28 थानों में चलाया गया. इस दौरान 8 वांछित और 58 वारंटी गिरफ्तार किए गए.
जौनपुर: कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है. एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर जनपद में कुल 8 वांछित और 58 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. 24 घंटे में जनपद के विभिन्न थानों के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई.
इस विशेष अभियान में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 8 वांछित और 58 वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस पिछले कई महीनों से हर थाने में ऐसे लोगों को चिह्नित करने की कार्रवाई कर रही थी. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस कार्रवाई को पुलिस बड़ी उपलब्धि बता रही है. इनमें से 10 अभियुक्त खुटहन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा कोतवाली और सरायख्वाजा से 4-4 अभियुक्त, सुजानगंज थाने से 5 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. खेतासराय, सरपतहां और केराकत से तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर का कहना है कि इस प्रकार के अभियान से अपराधियों के मन में कानून का भय व्याप्त होगा. साथ ही आमजन के मन में कानून के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा.