जौनपुर: सरकारी विभागों में लापरवाही व अफसरों की हीला हवाली को लेकर ETV Bharat पर खबर चलने के बाद डीएम, एडीएम और एसडीएम सहित अन्य अधिकारी लगातार सभी विभागों का सुबह 10 बजे से निरीक्षण कर रहे हैं. इस निरीक्षण के चलते सरकार के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई. साथ ही कहा गया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी जनता की समस्याओं को सुनें और उसका त्वरित निराकरण करें. इसके अलावा समय से कार्यालय पहुंचें.
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस दौरान थाना कोतवली शाहगंज का निरीक्षण किया. वहीं मौके पर उन्होंने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, एससी-एसटी एक्ट रजिस्टर को देखा. इधर, उन्होंने पाया कि विवेचना की स्थिति बहुत अच्छी है जिसकी उन्होंने सरहाना भी की. साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पास्को एवं महिला अपराध के संबंध में त्वरित कार्यवाही की जाए और संपूर्ण समाधान पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो.
इस दौरान जिलाधिकारी ने गोडाऊन का निरीक्षण किया. निरीक्षण में हथियारों के रख-रखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई. इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शाहगंज नीतीश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे. डीएम जौनपुर मनीष कुमार वर्मा शाहगंज तहसील के नगर पंचायत फागण कोतवाली शाहगंज और भूराजस्व अधिकारी रजनीश राय ने आज 10:05 पर बिजली विभाग का निरीक्षण किया.
इस दौरान ज्यादातर कर्मचारी अनुपस्थित मिले इसको लेकर जनसंपर्क अधिकारीयों ने आज सभी कर्मचारियों को हिदायत देकर छोड़ दिया है कि आगे से ऐसी कार्यवाही नहीं करेंगे. वहीं, लापरवाह कर्मचारियों को सरकार की मंशा के बारे में बताया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से अपने कार्यालय पहुंच कर जनता की समस्याओं को सुनें.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत