ETV Bharat / state

जौनपुर DM का आदेश, कहीं भी घूमते न मिलें निराश्रित गोवंश - जौनपुर डीएम दिनेश कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश के जौनपुर डीएम ने वीडीओ एवं सेक्रेटरी को सख्त आदेश देते हुए कहा किसी भी हाल में गांव में निराश्रित गोवंश नहीं घूमने चाहिए. साथ ही गोवंशों के लिए भूसा आंदोलन चलाकर उन्हें चारा देने के आदेश भी दिए.

वीडीओ एवं सेक्रेटरी को गोवंशों के इंतजाम के दिए आदेश.
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 12:25 PM IST

जौनपुर: निराश्रित गोवशों के रखरखाव और दशा जानने के लिए जिलाधिकारी ने करंजाकला ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया. साथ ही सरकारी योजनाओं में प्रगति की रिपोर्ट भी डीएम ने देखी. इसके अलावा प्रधानों से निराश्रित गोवशों के उचित देख-रेख के बारे में पूछताछ की. उन्होंने कहा कि अन्ना गोवंशों के लिए ग्राम पंचायत स्तर अस्थाई गोशाला बनाएं, ताकि किसानों की फसल नष्ट होने से बचाया जा सके.

वीडीओ एवं सेक्रेटरी को गोवंशों के इंतजाम के दिए आदेश.

वीडीओ एवं सेक्रेटरी को गोवंशों के इंतजाम के दिए आदेश
जिलाधिकारी ने वीडीओ एवं सेक्रेटरी को सख्त आदेश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में गांव में निराश्रित गोवंश नहीं घूमने चाहिए, क्योंकि गोवंश घूमने से किसानों को रात भर जागना पड़ता है एवं उनकी मेहनत की फसल भी अन्ना पशु खा जाते हैं, जिससे उनको समस्या होती है.

गोवंश के लिए चलाएं भूसा आंदोलन
डीएम ने कहा ग्राम सभा में एक अस्थाई गोशाला बनाकर सभी गोवंशों को वहां इकट्ठा करें. बाद में उन गोवंशों को स्थायी गोशाला भेजा जाएगा. गोवंश के लिए भूसा आंदोलन चलाकर उन्हें चारा दिया जाए और निराश्रित गोवंश के लिए 30 रुपये सरकार द्वारा निर्धारित भी है.


निराश्रित गोवंश को अस्थाई गोशाला बनाकर रखें. किसी भी हालात में निराश्रित घूमते हुए न मिलें. गोवंश के लिए जिले के हर वीडीओ को तीन-तीन लाख रुपये दिए गए हैं. दो स्थाई गोशाला बनाए जा रहे हैं, जिसमें 400 अन्ना पशुओं को रखा जा सकता है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

जौनपुर: निराश्रित गोवशों के रखरखाव और दशा जानने के लिए जिलाधिकारी ने करंजाकला ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया. साथ ही सरकारी योजनाओं में प्रगति की रिपोर्ट भी डीएम ने देखी. इसके अलावा प्रधानों से निराश्रित गोवशों के उचित देख-रेख के बारे में पूछताछ की. उन्होंने कहा कि अन्ना गोवंशों के लिए ग्राम पंचायत स्तर अस्थाई गोशाला बनाएं, ताकि किसानों की फसल नष्ट होने से बचाया जा सके.

वीडीओ एवं सेक्रेटरी को गोवंशों के इंतजाम के दिए आदेश.

वीडीओ एवं सेक्रेटरी को गोवंशों के इंतजाम के दिए आदेश
जिलाधिकारी ने वीडीओ एवं सेक्रेटरी को सख्त आदेश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में गांव में निराश्रित गोवंश नहीं घूमने चाहिए, क्योंकि गोवंश घूमने से किसानों को रात भर जागना पड़ता है एवं उनकी मेहनत की फसल भी अन्ना पशु खा जाते हैं, जिससे उनको समस्या होती है.

गोवंश के लिए चलाएं भूसा आंदोलन
डीएम ने कहा ग्राम सभा में एक अस्थाई गोशाला बनाकर सभी गोवंशों को वहां इकट्ठा करें. बाद में उन गोवंशों को स्थायी गोशाला भेजा जाएगा. गोवंश के लिए भूसा आंदोलन चलाकर उन्हें चारा दिया जाए और निराश्रित गोवंश के लिए 30 रुपये सरकार द्वारा निर्धारित भी है.


निराश्रित गोवंश को अस्थाई गोशाला बनाकर रखें. किसी भी हालात में निराश्रित घूमते हुए न मिलें. गोवंश के लिए जिले के हर वीडीओ को तीन-तीन लाख रुपये दिए गए हैं. दो स्थाई गोशाला बनाए जा रहे हैं, जिसमें 400 अन्ना पशुओं को रखा जा सकता है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

Intro:जौनपुर | सरायख्वाजा थाना स्थित करंजाकला ब्लॉक में औचक निरीक्षण पर जिलाधिकारी पहुंचे जहां पर विकास खंड अधिकारी सहित सभी सेक्रेटरी के साथ मीटिंग किया. जिसमें डीएम साहब ने सरकारी योजनाओं के बारे में प्रगति रिपोर्ट देखा. डीएम को एक दो खामियां देखने को मिली.जिसके बाद ग्राम प्रधानों से मिले जिस पर निराश्रित गौवशों के बारे में पूछताछ की. गांव की की समस्याओं एवं फसल नष्ट करने की बारे में बोलते हुए डीएम ने कहा कि जहां भी निराश्रित गोवंश मिले वहीं अस्थाई गौशाला बनाकर रखें. किसी भी हाल में निराश्रित गोवंश नहीं दिखनी चाहिए



Body:सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित करंजाकला ब्लॉक में जिलाधिकारी औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर वीडीओ एवं सेक्रेटरी को सख्त आदेश दिया कि किसी भी हाल में गांव में निराश्रित गोवंश घूमना नहीं चाहिए . गोवंश घूमने से किसानों को रात भर जागना पड़ता है एवं उनकी मेहनत की फसल खा जाते हैं. जिससे उनको समस्या होती है जिसके लिए वह एक अस्थाई गौशाला बनाकर सभी को इकट्ठा करें जरूरत पड़ने पर उसे गौशाला भेजा जाएगा. डीएम ने आगे कहा इसे अभियान बनाकर चलाया जाए. वही ग्राम प्रधानों से बात करते हुए कहा कि निराश्रित गोवंश को गांव में जहां भी मिले वही अस्थाई गौशाला बनाकर रखा जाए. गोवंश के लिए भूसा आंदोलन चलाकर उन्हें चारा दिया जाए और निराश्रित गोवंश के लिए ₹30 सरकार द्वारा निर्धारित भी है. डीएम ने साफ-सफाई एवं पर ध्यान रखने की आदेश दिया उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉकों एवं ग्राम स्थानों एवं सामुदायिक केंद्रों को रंग रोगन किया जाए.
Conclusion:जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि औचक निरीक्षण प्याज करंजकला ब्लॉक पहुंचे थे शासन की मंशा भी है कि सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंच रहे ये जानने के लिए औचक निरीक्षण किया जाए. निराश्रित गोवंश को अस्थाई गौशाला बनाकर रखें किसी भी हालात में निराश्रित घूमते हुए ना मिले. गोवंश के लिए जिले के हर वीडीओ को तीन तीन लाख रुपए दिए गए हैं. दो स्थाई गौशाला बनाया जा रहा जिसकी संख्या 400 की होगी.

बाईट - दिनेश कुमार सिंह- जिलाधिकारी जौनपुर

Notes - खबर रैप से भेजी गई है

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.