जौनपुर: जिले में सेतु निर्माण निगम के द्वारा मड़ियाहूं को जौनपुर सिटी से जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है. इस पुल का उद्घाटन सपा शासनकाल में शिवपाल यादव द्वारा 2014 में किया गया था. जिसको 3 सालों में 2017 में पूरा करना था, लेकिन सेतु निर्माण निगम की सुस्त कार्यशैली के चलते पुल बीते 5 सालों में भी पूरा नहीं हो सका है.
पुल निर्माण तिथि में कई बार हुआ बदलाब
- बीते 5 सालों में पुल को पूरा करने की तिथि में 5 बार बदलाव किया जा चुका है.
- जौनपुर सेतु निर्माण निगम को अब पुल का निर्माण कार्य मार्च 2020 तक पूरा करना है.
- इस पुल की लागत में भी काफी इजाफा हो चुका है.
- पुल के अधूरा होने के कारण लोग मजबूरी में जान हथेली पर लेकर रेलवे लाइन पार करते हैं.
- बीते 2 सालों में आधा दर्जन लोग अधूरे पुल निर्माण के कारण अपनी जान तक गंवा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: साधन सहकारी संघ की कॉलोनी को किराएदारों ने फर्जी तरीके से कराया अपने नाम
पुल के निर्माण में देरी जरूर हुई है, इस पुल के निर्माण को दो हिस्सों में बांटा गया है. जिसमें सेतु निर्माण निगम अपने हिस्से का 66 परसेंट काम पूरा कर चुका है जबकि रेलवे की तरफ से भी अपने हिस्से का काफी बड़ा कार्य किया जाना बाकी है.
-रोहित मिश्रा, मुख्य अभियंता