ETV Bharat / state

हादसे के बाद लगाया जाम, पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल, लाठीचार्ज में कई महिलाएं भी चोटिल - हादसे के बाद लगाया जाम

जौनपुर में हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी. इस घटना के विरोध में लोग रोड पर जाम लगाने पहुंचे थे. इनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो पथराव हो गया.

जौनपुर में पुलिस ने महिलाओं पर भांजी लाठियां.
जौनपुर में पुलिस ने महिलाओं पर भांजी लाठियां.
author img

By

Published : May 14, 2023, 5:24 PM IST

जौनपुर में पुलिस ने महिलाओं पर भांजी लाठियां.

जौनपुर : जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवक बाइक से शनिवार की देर रात गौराबादशाहपुर से शादी समारोह से लौट रहे थे. ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई थी. इस घटना के विरोध में रविवार की सुबह वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर कुल्हनामऊ गांव के पास एक स्थानीय भाजपा नेता के साथ सैकड़ों महिलाओं की मौजूदगी में ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई महिलाएं घायल हो गई. चोटिल महिलाओं का एक वीडियो भी सामने आया है.

बता दें कि जिले के बक्शा थाना थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव निवासी 28 वर्षीय शिवजीत व 26 वर्षीय सुजीत कुमार शनिवार की देर रात गौराबादशाहपुर से शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दौरान वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर ट्रक की टक्कर से दोनों की मौत हो गई. सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. इस घटना के विरोध में रविवार की सुबह परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष हाथ में लाठी-डंडा लेकर लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर पहुंच गए. उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर सीओ सदर एसपी उपाध्याय, बक्सा, सिकरारा, तेजीबाजार की फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. इस पर भीड़ उग्र हो गई. पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें एसआई अजय सिंह, हंसराज यादव, मुख्य आरक्षी नंदलाल यादव, उदयप्रताप, बालमुकुंद चोटिल हो गए. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया. मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें कई महिलाएं पुलिस कर्मियों पर पिटाई करने का आरोप लगा रहीं हैं. वे अपने जख्म भी दिखा रहीं हैं. महिलाओं का आरोप है कि वे न्याय मांगने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान पुलिस ने उन पर भी लाठी चार्ज कर दिया. इसमें महिलाओं समेत कई ग्रामीणों को चोटें आईं हैं. पुलिस ने ग्रामीणों की 8 से 10 बाइकों को भी कब्जे में ले लिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में सीएचसी की स्टाफ नर्स की मौत, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर में पुलिस ने महिलाओं पर भांजी लाठियां.

जौनपुर : जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवक बाइक से शनिवार की देर रात गौराबादशाहपुर से शादी समारोह से लौट रहे थे. ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई थी. इस घटना के विरोध में रविवार की सुबह वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर कुल्हनामऊ गांव के पास एक स्थानीय भाजपा नेता के साथ सैकड़ों महिलाओं की मौजूदगी में ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई महिलाएं घायल हो गई. चोटिल महिलाओं का एक वीडियो भी सामने आया है.

बता दें कि जिले के बक्शा थाना थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव निवासी 28 वर्षीय शिवजीत व 26 वर्षीय सुजीत कुमार शनिवार की देर रात गौराबादशाहपुर से शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दौरान वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर ट्रक की टक्कर से दोनों की मौत हो गई. सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. इस घटना के विरोध में रविवार की सुबह परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष हाथ में लाठी-डंडा लेकर लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर पहुंच गए. उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर सीओ सदर एसपी उपाध्याय, बक्सा, सिकरारा, तेजीबाजार की फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. इस पर भीड़ उग्र हो गई. पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें एसआई अजय सिंह, हंसराज यादव, मुख्य आरक्षी नंदलाल यादव, उदयप्रताप, बालमुकुंद चोटिल हो गए. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया. मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें कई महिलाएं पुलिस कर्मियों पर पिटाई करने का आरोप लगा रहीं हैं. वे अपने जख्म भी दिखा रहीं हैं. महिलाओं का आरोप है कि वे न्याय मांगने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान पुलिस ने उन पर भी लाठी चार्ज कर दिया. इसमें महिलाओं समेत कई ग्रामीणों को चोटें आईं हैं. पुलिस ने ग्रामीणों की 8 से 10 बाइकों को भी कब्जे में ले लिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में सीएचसी की स्टाफ नर्स की मौत, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.