ETV Bharat / state

जौनपुर: ITI के छात्रों ने किया बच्चे का अपहरण, हत्या करने के बाद मांगी फिरौती - jaunpur police

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक 7 वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. आरोपियों ने बच्चे के पिता के फोन पर मैसेज कर 7 लाख की फिरौती भी मांगी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपी आईटीआई के छात्र हैं.

जौनपुर में बच्चे की अपहरण के बाद हत्या
जौनपुर में बच्चे की अपहरण के बाद हत्या
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 12:22 PM IST

जौनपुरः जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र बैंकर्स मोहल्ले में शनिवार को ट्यूशन पढ़ने जा रहे यूकेजी के छात्र का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बदमाशों शाम करीब 4 बजे छात्र के पिता के मोबाइल पर मैसेज कर 7 लाख की फिरौती भी मांगी. जबतक पुलिस बच्चे को बरामद करती आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, दोनों आरोपी आईटीआई के छात्र हैं.

शाहगंज थाना क्षेत्र के बैंकर्स कॉलोनी के निवासी दीपचंद यादव बीबीगंज में पैथोलॉजी लैब चलाते हैं. उनका 7 वर्षीय पुत्र अभिषेक यूकेजी का छात्र है. लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के कारण पास की कॉलोनी में अभिषेक एक शिक्षिका से ट्यूशन पढ़ने जाता था. रोजाना की तरह शनिवार सुबह अभिषेक घर से ट्यूशन के लिए निकला, लेकिन शिक्षिका के घर नहीं पहुंचा.

पिता के मोबाइल पर आया फिरौती का मैसेज

इधर, जब बच्चा देर तक घर नहीं लौटा तो परेशान परिजनों ने टीचर से बच्चे के बारे में जानकारी की. बच्चे को शिक्षिका के घर न पहुंचने की जानकारी पर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने बच्चे की जमकर खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. पीड़ित पिता ने बताया कि शाम करीब 4 बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया है. अपहरणकर्ताओं ने यह बताया कि उनके बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. इस एवज में उनसे 7 लाख रुपयों की मांग की गई. देर शाम इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

जौनपुर में बच्चे की अपहरण के बाद हत्या
जौनपुर में बच्चे की अपहरण के बाद हत्या

चोरी के मोबाइल से आरोपियों ने किया था मैसेज

मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद बच्चे का पता लगाने के लिए तत्काल 6 टीमों का गठन कर दिया गया. जिस मोबाइल नंबर से अपहृत बच्चे के पिता को संदेश प्राप्त हुआ था, तहकीकात कर पुलिस द्वारा उस नंबर के उपभोक्ता तक पहुंच गई. नंबर होल्डर तक पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि 2 लोगों ने मैसेज करने के बहाने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए.

आईटीआई के छात्र हैं आरोपी

जौनपुर पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने बताया कि बच्चे का अपहरण करने वाले दोनों आरोपी शाहगंज बाजार में ही अपहृत अभिषेक के घर से कुछ दूरी पर किराए के मकान में रहते हैं. इनका नाम शिवम श्रीवास्तव और आकाश कुमार हैं. इससे पहले आरोपी शिवम ही अभिषेक को ट्यूशन पढ़ाता था और इसी वजह से अभिषेक के घर उसका आना जाना लगा रहता था. शनिवार को रास्ते में से अभिषेक को टॉफी दिलाने के बहाने शिवम उसे बाइक पर बिठाकर अपने दोस्त आकाश के साथ खुटहन थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में स्थित पानी की टंकी के पास ले गए. अभिषेक द्वारा शोर मचाने पर दोनों ने मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं छुपा दिया.

इसके बाद दोनों छात्रों ने एक मोबाइल फोन छीना उसमें से सिम निकाल कर फोन फेंक दिया और दूसरे फोन में सिम लगाकर अभिषेक के पिता को फिरौती के लिए संदेश भेजा. वारदात के बाद दोनों घर वालों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे और घर के आसपास मंडरा रहे थे.

शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों अपहरणकर्ताओं ने सब कुछ उगल दिया. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की तैयारी पूरी कर ली है.

जौनपुरः जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र बैंकर्स मोहल्ले में शनिवार को ट्यूशन पढ़ने जा रहे यूकेजी के छात्र का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बदमाशों शाम करीब 4 बजे छात्र के पिता के मोबाइल पर मैसेज कर 7 लाख की फिरौती भी मांगी. जबतक पुलिस बच्चे को बरामद करती आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, दोनों आरोपी आईटीआई के छात्र हैं.

शाहगंज थाना क्षेत्र के बैंकर्स कॉलोनी के निवासी दीपचंद यादव बीबीगंज में पैथोलॉजी लैब चलाते हैं. उनका 7 वर्षीय पुत्र अभिषेक यूकेजी का छात्र है. लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के कारण पास की कॉलोनी में अभिषेक एक शिक्षिका से ट्यूशन पढ़ने जाता था. रोजाना की तरह शनिवार सुबह अभिषेक घर से ट्यूशन के लिए निकला, लेकिन शिक्षिका के घर नहीं पहुंचा.

पिता के मोबाइल पर आया फिरौती का मैसेज

इधर, जब बच्चा देर तक घर नहीं लौटा तो परेशान परिजनों ने टीचर से बच्चे के बारे में जानकारी की. बच्चे को शिक्षिका के घर न पहुंचने की जानकारी पर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने बच्चे की जमकर खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. पीड़ित पिता ने बताया कि शाम करीब 4 बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया है. अपहरणकर्ताओं ने यह बताया कि उनके बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. इस एवज में उनसे 7 लाख रुपयों की मांग की गई. देर शाम इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

जौनपुर में बच्चे की अपहरण के बाद हत्या
जौनपुर में बच्चे की अपहरण के बाद हत्या

चोरी के मोबाइल से आरोपियों ने किया था मैसेज

मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद बच्चे का पता लगाने के लिए तत्काल 6 टीमों का गठन कर दिया गया. जिस मोबाइल नंबर से अपहृत बच्चे के पिता को संदेश प्राप्त हुआ था, तहकीकात कर पुलिस द्वारा उस नंबर के उपभोक्ता तक पहुंच गई. नंबर होल्डर तक पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि 2 लोगों ने मैसेज करने के बहाने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए.

आईटीआई के छात्र हैं आरोपी

जौनपुर पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने बताया कि बच्चे का अपहरण करने वाले दोनों आरोपी शाहगंज बाजार में ही अपहृत अभिषेक के घर से कुछ दूरी पर किराए के मकान में रहते हैं. इनका नाम शिवम श्रीवास्तव और आकाश कुमार हैं. इससे पहले आरोपी शिवम ही अभिषेक को ट्यूशन पढ़ाता था और इसी वजह से अभिषेक के घर उसका आना जाना लगा रहता था. शनिवार को रास्ते में से अभिषेक को टॉफी दिलाने के बहाने शिवम उसे बाइक पर बिठाकर अपने दोस्त आकाश के साथ खुटहन थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में स्थित पानी की टंकी के पास ले गए. अभिषेक द्वारा शोर मचाने पर दोनों ने मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं छुपा दिया.

इसके बाद दोनों छात्रों ने एक मोबाइल फोन छीना उसमें से सिम निकाल कर फोन फेंक दिया और दूसरे फोन में सिम लगाकर अभिषेक के पिता को फिरौती के लिए संदेश भेजा. वारदात के बाद दोनों घर वालों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे और घर के आसपास मंडरा रहे थे.

शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों अपहरणकर्ताओं ने सब कुछ उगल दिया. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की तैयारी पूरी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.