जौनपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है. इस दौरान अब बड़ी संख्या में लोग राशन और दवाओं की खरीदारी के लिए बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दुकानों पर बनाए गए गोल घेरे
जौनपुर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए राशन की दुकानों और मेडिकल की दुकानों के बाहर गोल घेरे बनाए हैं. इन घेरों में रहकर ही लोग अपने सामानों की खरीदारी करेंगे. इन घेरों के बीच डेढ़ मीटर की दूरी बनाई गई है, जिससे किसी भी तरह का संक्रमण फैलने का खतरा नहीं होगा. जिला प्रशासन मोबाइल वैन के माध्यम से राशन और सब्जियों की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की भी शुरुआत कर दी है.
इसे भी पढे़ं- जौनपुर: कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण अपना रहे हैं ये अनोखे तरीके...
दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं. उन घेरों के माध्यम से ही लोग अब दुकान से सामान की खरीदारी करेंगे.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी