ETV Bharat / state

जौनपुर: गंदे पड़े हैं गोमती के घाट, कैसे होगी छठ की पूजा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गुरुवार को गोमती के घाटों पर महिलाएं पूजा के लिए वेदियां बना रही थीं, लेकिन घाटों पर गंदगी देख उन्हें गहरी निराशा हुई.

गंदे पड़े हैं गोमती नदी के घाट.
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:35 AM IST

जौनपुर: छठ पूजा का त्योहार पूर्वांचल में विशेष महत्व रखता है. जिले में छठ पूजा के लिए जहां बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है तो वहीं छठ पूजा के लिए गोमती के घाटों पर अब वेदियां बनाई जाने लगी हैं. गुरुवार को गोमती के घाटों पर महिलाएं पूजा के लिए वेदियां बना रही थी, लेकिन घाटों पर गंदगी देख उन्हें गहरी निराशा हुई.

गंदे पड़े हैं गोमती के घाट.

सरकार के आदेश के बावजूद भी छठ पूजा के लिए घाटों और तालाबों की सफाई का काम नहीं किया गया है. सूर्य उपासना के इस त्योहार में हजारों की संख्या में महिलाएं गोमती के दोनों तरफ घाटों पर वेदियां बनाकर डूबते हुए सूर्य और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं.

यह घाट काफी दिनों से गंदे पड़े हुए हैं. वहीं मूर्ति विसर्जन की गंदगी भी बिखरी हुई है. लोगों ने खुद वेदियों के आसपास बिखरी भी गंदगी को साफ किया फिर वेदियां बनाई. गोमती के घाट पर वेदी बनाने पहुंचीं संजू सिंह ने बताया कि अभी गंदगी बिखरी हुई है. घाट गंदे पड़े हुए हैं. ऐसे में पूजा सिर पर आ गई है, लेकिन प्रशासन ने कोई सफाई नहीं कराई है.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: 'शोभन योग' में छठ पूजा का शुभारंभ तो 'अमृत योग' में होगा समापन

गोमती के घाट पर अभी भी गंदगी पड़ी हुई है. ऐसे में अब केवल 24 घंटे ही पूजा के लिए बचे हुए हैं. इस गंदगी के बीच कैसे पूजा करेंगे.
-शारधा देवी, श्रद्धालु

जौनपुर: छठ पूजा का त्योहार पूर्वांचल में विशेष महत्व रखता है. जिले में छठ पूजा के लिए जहां बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है तो वहीं छठ पूजा के लिए गोमती के घाटों पर अब वेदियां बनाई जाने लगी हैं. गुरुवार को गोमती के घाटों पर महिलाएं पूजा के लिए वेदियां बना रही थी, लेकिन घाटों पर गंदगी देख उन्हें गहरी निराशा हुई.

गंदे पड़े हैं गोमती के घाट.

सरकार के आदेश के बावजूद भी छठ पूजा के लिए घाटों और तालाबों की सफाई का काम नहीं किया गया है. सूर्य उपासना के इस त्योहार में हजारों की संख्या में महिलाएं गोमती के दोनों तरफ घाटों पर वेदियां बनाकर डूबते हुए सूर्य और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं.

यह घाट काफी दिनों से गंदे पड़े हुए हैं. वहीं मूर्ति विसर्जन की गंदगी भी बिखरी हुई है. लोगों ने खुद वेदियों के आसपास बिखरी भी गंदगी को साफ किया फिर वेदियां बनाई. गोमती के घाट पर वेदी बनाने पहुंचीं संजू सिंह ने बताया कि अभी गंदगी बिखरी हुई है. घाट गंदे पड़े हुए हैं. ऐसे में पूजा सिर पर आ गई है, लेकिन प्रशासन ने कोई सफाई नहीं कराई है.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: 'शोभन योग' में छठ पूजा का शुभारंभ तो 'अमृत योग' में होगा समापन

गोमती के घाट पर अभी भी गंदगी पड़ी हुई है. ऐसे में अब केवल 24 घंटे ही पूजा के लिए बचे हुए हैं. इस गंदगी के बीच कैसे पूजा करेंगे.
-शारधा देवी, श्रद्धालु

Intro:जौनपुर।। छठ पूजा का त्यौहार का पूर्वांचल में विशेष महत्व रखता है । जौनपुर में छठ पूजा के लिए जहां बाजार में रौनक देखने को मिल रही है तो वहीं छठ पूजा के लिए गोमती के घाटों पर अब वेदियां बनाई जाने लगी है । आज गोमती के घाटों पर महिलाएं पूजा के लिए बेदिया बना रही थी लेकिन घाटों पर गंदगी देख उन्हें गहरी निराशा हुई । क्योंकि सरकार के आदेश के बावजूद भी छठ पूजा के लिए घाटों और तालाबों की सफाई का काम नहीं किया गया। जबकि केवल 24 घंटे ही इस पूजा के लिए बचे हैं। जौनपुर में गोमती नदी के दोनों तरफ हजारों की संख्या में महिलाएं छठ पूजा के लिए एकत्रित होती है लेकिन यह घाट काफी दिनों से गंदे पड़े हुए हैं। वही मूर्ति विसर्जन की गंदगी भी बिखरी हुई है ।


Body:वीओ।। जौनपुर में छठ पूजा का त्योहार के चलते बाजारों में इन दिनों काफी रौनक दिखाई दे रही है। फल की दुकानों से लेकर कपड़ों की दुकानों पर महिलाएं पूजा की तैयारियों में लगी हुई हैं। वही शुक्रवार के दिन से छठ पूजा शुरू हो जाएगी। सूर्य उपासना का यह त्यौहार जौनपुर में हजारों की संख्या में महिलाएं गोमती के दोनों तरफ घाटों पर वेदिया बनाकर डूबते हुए सूर्य और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं। वही आज बड़ी संख्या में महिलाएं गोमती नदी के घाटों पर वेदिया बनाने पहुंची लेकिन घाटो पर गंदगी देख उन्हें गहरा दुख भी हुआ। खुद लोगों ने ही वेदियो के आसपास बिखरी भी गंदगी को साफ किया फिर बेदिया बनाई।


Conclusion:गोमती के घाट पर वेदी बनाने पहुची संजू सिंह ने बताया कि अभी गंदगी बिखरी हुई है। घाट गंदे पड़े हुए हैं ऐसे में पूजा सर पर आ गई है लेकिन प्रशासन ने कोई सफाई नहीं कराई।

बाइट-संजू सिंह- महिला श्रद्धालु

शारधा देवी ने बताया कि गोमती के घाट अभी भी गंदे पड़े हुए हैं ऐसे में अब केवल 24 घंटे ही पूजा के लिए बचे हुए हैं। इस गंदगी के बीच कैसे पूजा करेंगे।

बाइट-शारधा देवी - महिला श्रद्धालु

पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.