ETV Bharat / state

जौनपुर: सरकार के फैसले से आहत होमगार्ड, अब मनायेंगे काली दिवाली - घरो में नही जलेंगे दिए और पटाखे

उत्तर प्रदेश के जौपुर में सरकार के फैसले से आहत होमगार्डों ने इस दीपावली को काली दीपावली के रूप में मनाने का फैसला लिया है. होमगार्डों का कहना है कि इस बार हमारे घरों में न तो दिए जलेंगे और न ही पटाखे छूटेंगे.

सरकार के फैसले से आहत होमगार्ड.
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 8:14 PM IST

जौनपुर: दीपावली पर प्रदेश सरकार जहां अपने राज्य कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दे रही है. वहीं होमगार्डों के लिए यह दीपावली काली दीपावली बनकर आई है. पिछले दिनों सरकार के फैसले के बाद होम गार्डों की ड्यूटी में कटौती की गई है. अब होम गार्डों को केवल 15 ड्यूटियां ही महीने में मिलेंगी.

सरकार के फैसले से आहत होमगार्ड.

होमगार्डों को होगा सात हजार रुपये का नुकसान
ड्यूटीओं में कटौती करने के बाद प्रत्येक होमगार्ड को लगभग सात हजार रुपये का हर महीने नुकसान होगा. होमगार्ड को ड्यूटी करने के बदले 672 रुपये का दैनिक मानदेय मिलता है, लेकिन अब केवल 15 दिन का दैनिक मानदेय ही मिलेगा.

इतने कम पैसे में अब होमगार्डों को परिवार का पेट पालना भारी पड़ रहा है. जिले के 1700 होमगार्ड विभिन्न विभागों में लगे हुए हैं. वहीं इस दीपावली को सरकार के फैसले के विरोध में काली दीपावली के रूप में मनाने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोईः 41,500 से अधिक होमगार्डों की बहाली के लिए प्रदर्शन, कहा- ड्यूटी पर वापस लाए सरकार

सरकार ने उनकी दीपावली खराब कर दी है, जिसके चलते इस बार दीपावली पर न तो उनके घरों में दिए जलेंगे नहीं पटाखे फूटेंगे.
-जड़ावती देवी, महिला होमगार्ड

सरकार ने दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया है, जिसके कारण हमारा पूरा त्योहार खराब हो गया है. हम सरकार के फैसले के विरोध में काली दीपावली मनाएंगे. हमारे घरों में न तो दिए जलेंगे और न ही पटाखे छूटेंगे.
-भीष्म पितामह यादव, कंपनी कमांडर होमगार्ड

जौनपुर: दीपावली पर प्रदेश सरकार जहां अपने राज्य कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दे रही है. वहीं होमगार्डों के लिए यह दीपावली काली दीपावली बनकर आई है. पिछले दिनों सरकार के फैसले के बाद होम गार्डों की ड्यूटी में कटौती की गई है. अब होम गार्डों को केवल 15 ड्यूटियां ही महीने में मिलेंगी.

सरकार के फैसले से आहत होमगार्ड.

होमगार्डों को होगा सात हजार रुपये का नुकसान
ड्यूटीओं में कटौती करने के बाद प्रत्येक होमगार्ड को लगभग सात हजार रुपये का हर महीने नुकसान होगा. होमगार्ड को ड्यूटी करने के बदले 672 रुपये का दैनिक मानदेय मिलता है, लेकिन अब केवल 15 दिन का दैनिक मानदेय ही मिलेगा.

इतने कम पैसे में अब होमगार्डों को परिवार का पेट पालना भारी पड़ रहा है. जिले के 1700 होमगार्ड विभिन्न विभागों में लगे हुए हैं. वहीं इस दीपावली को सरकार के फैसले के विरोध में काली दीपावली के रूप में मनाने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोईः 41,500 से अधिक होमगार्डों की बहाली के लिए प्रदर्शन, कहा- ड्यूटी पर वापस लाए सरकार

सरकार ने उनकी दीपावली खराब कर दी है, जिसके चलते इस बार दीपावली पर न तो उनके घरों में दिए जलेंगे नहीं पटाखे फूटेंगे.
-जड़ावती देवी, महिला होमगार्ड

सरकार ने दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया है, जिसके कारण हमारा पूरा त्योहार खराब हो गया है. हम सरकार के फैसले के विरोध में काली दीपावली मनाएंगे. हमारे घरों में न तो दिए जलेंगे और न ही पटाखे छूटेंगे.
-भीष्म पितामह यादव, कंपनी कमांडर होमगार्ड

Intro:जौनपुर।। दीपावली पर प्रदेश की सरकार एक तरफ जहां राज्य कर्मचारियों को बोनस देकर उनके घर में खुशियां फैला रही है वहीं होम गार्डों की ड्यूटी आ कम करके उनको बड़ा झटका भी दिया है । होमगार्ड सरकार के इस फैसले से अब सड़क पर आ गए हैं। उनके लिए अब परिवार का पेट पालना भी मुश्किल हो रहा है। जौनपुर में 1700 होमगार्ड कई विभागों में ड्यूटीओ में लगे हुए हैं लेकिन योगी सरकार के फैसले के बाद ज्यादातर होम गार्डों को अब ड्यूटी आ नहीं मिल रही है जिसके कारण उनके घरों में अंधेरा छा रहा है । जौनपुर में होमगार्डों ने अब सरकार के इस फैसले के विरोध में काली दीपावली मनाने का फैसला लिया है। वे अपने घरों पर न तो दिए जलाएंगे और नहीं पटाखे छोड़ेंगे।


Body:वीओ।। दीपावली पर प्रदेश सरकार जहां अपने राज्य कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दे रही है । वही होमगार्डों के लिए यह दीपावली काली दीपावली बनकर आई है। पिछले दिनों सरकार के फैसले के बाद होम गार्डों की ड्यूटीओं में कटौती की गई । अब होम गार्डों को केवल 15 ड्यूटी आ ही महीने में मिलेंगी। जिसके कारण प्रत्येक होमगार्ड को लगभग ₹ ₹7000 का हर महीने नुकसान होगा। प्रत्येक होमगार्ड को ड्यूटी करने के बदले ₹672 का दैनिक मानदेय मिलता है। लेकिन अब केवल 15 दिन का दैनिक मानदेय ही मिलेगा। इतने कम पैसे में अब होमगार्डों को परिवार का पेट पालना भारी पड़ रहा है । जौनपुर केस 1700 होमगार्ड विभिन्न विभागों में लगे हुए हैं । वहीं इस दीपावली को सरकार के फैसले के विरोध में काली दीपावली के रूप में मनाने का फैसला लिया है ।महिला होमगार्ड जड़ावती देवी ने बताया कि सरकार ने उनकी दीपावली खराब कर दी है जिसके चलते इस बार दीपावली पर न तो उनके घरों में दिए जलेंगे नहीं पटाखे फूटेंगे।

बाइट- जड़ावती देवी- महिला होमगार्ड


Conclusion:जौनपुर में होमगार्ड विभाग के कंपनी कमांडर भीष्म पितामह यादव ने बताया कि सरकार ने दीपावली से पहले उन्हें बड़ा तोहफा दिया है जिसके कारण उनका पूरा त्योहार खराब हो गया है। वह अब सरकार के फैसले के विरोध में काली दीपावली मनाएंगे । उनके घरों में न तो दिए जलेंगे और नहीं पटाखे छूटेंगे।


बाइट- भीष्म पितामह यादव- कंपनी कमांडर होमगार्ड


पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.