जौनपुरः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से वापस आ रहे मजूदरों की वजह से जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए ग्राम प्रधान जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव ने अपने गांव में प्रवासी मजूदरों के लिए एक चेकअप अभियान चलाया है, जिसमें वापस आए सभी लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही डॉ. मनोज यादव ने सभी को होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करने की सलाह दी.
जिले के बरसठी विकासखण्ड के गोहका ग्राम पंचायत में उमाशंकर मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल के चिकित्सक ने प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसमें थर्मल स्कैनिंग, पाइल्स, ऑक्सीजन, बीपी शुगर एवं अन्य प्रकार का परीक्षण करते हुए शरीर को सैनिटाइज किया गया. वहीं हर एक व्यक्ति को माक्स भी वितरित किया गया. साथ ही सभी प्रवासी मजदूरों को 21 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई.
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने बताया कि गांव में लगभग 234 प्रवासियों का परीक्षण किया गया, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए. सभी लोगों को 21 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है. अगर वह किसी तरह की लापरवाही करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.