जौनपुर: मीरगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति एवं ससुर पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे दुधमुंहे बच्चे के साथ घर से प्रताड़ित कर बाहर निकाल दिया गया. सोमवार को पीड़िता ने एसपी सिटी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.
यह है आरोप-
- मीरगंज थाना क्षेत्र के राजीव रंजन से प्रयागराज की पुनीता से 13 मई 2015 में शादी हुई.
- शादी के बाद पुनीता को पति और ससुराल पक्ष से दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा.
- ससुराल पक्ष वालों ने पांच लाख रुपये और एक बोलेरो गाड़ी की डिमांड की.
- डिमांड पूरी न होने पर पीड़िता को ससुराल पक्ष ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
- लड़की पैदा होने पर भी पीड़िता को सताया जाने लगा.
- ससुराल वालों का कहना था कि मुझे लड़का चाहिए.
- पुनीता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया.
- पुनीता अपने पिता के साथ रहने लगी और ससुराल पक्ष पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया.
- पूरे मामले में पुलिस की तरफ से कार्रवाई न होने पर पुनीता और उसके परिवार वाले सोमवार को एसपी के पास पहुंचे.
मेरे ससुराल वालों ने दहेज के लिए पांच लाख रुपये और एक बोलेरो गाड़ी की मांग की. यह मांग पूरी न होने पर मुझे मारपीट कर सताने लगे और घर से निकाल दिया. जब एक बेटी हुई तब और प्रताड़ित करने लगे. मेरे ससुर लखनऊ पुलिस में हैं, इसलिए मेरी सुनवाई नहीं हो रही.
- पुनीता, पीड़िता