जौनपुर: जिले में शनिवार को आई बारात में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बारात में दूल्हे को शराब के नशे में देख दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया. वहीं दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने घंटों पंचायत चली, लेकिन दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा.
थाना क्षेत्र के रामपुर दुर्गा गांव निवासी महेंद्र कुमार कश्यप के बेटी पूजा का शादी नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सितम सराय गांव निवासी कृष्णकांत कश्यप के साथ तय हुई थाी. बारात शनिवार को निर्धारित समय पर आई. बताया जाता है कि बारात निकलने से पहले बारातियों और दूल्हे ने जमकर शराब पी. द्वार पूजा के बाद नेश में चूर दूल्हे को बड़ी मुश्किल से जयमाल स्टेज पर लाया गया.
दूल्हन को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, तो उसने वरमाला डालने से इंकार कर दिया. युवती के परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे समझाया, लेकिन उसने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे समते पूरी बारात को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन युवती के परिजनों ने शराबी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया.