जौनपुर: जिले में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा किसानों पर टूटा है. लॉकडाउन के चलते हुए नुकसान से किसानों को उबर नहीं पा रहे हैं, जिसके कारण स्थिति यह हो गई है कि बाजार में फलों के दाम औंधे मुंह गिर रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट अंगूर के दामों में देखने को मिली है, लॉकडाउन के चलते इसकी बिक्री प्रभावित हुई है.
आलू से सस्ते अंगूर
आपको बता दें कि जिले की फल मंडी में इन दिनों अंगूर आलू से भी सस्ता बिक रहा है. नवीन फल मंडी में अंगूर का थोक भाव 20 रुपए किलो तक जबकि बाजार में आलू 22 रुपए किलो में बिक रहा है. अंगूर के दामों में इतनी गिरावत लंबे अरसे बाद देखने को मिली हैं, जबकि फल के व्यापारी इससे काफी परेशान हैं.
लॉकडाउन के चलते किसान परेशान
लॉकडाउन के चलते बाजार कुछ देर के लिए ही खुल रहे हैं. ऐसे में फल के दुकानदार भी प्रभावित है, जिसके कारण फलों की बिक्री कम हो रही है. थोक में रखे हुए माल को खराब होने के डर से सस्ते में बेचना पड़ रहा है. बीते 5 सालों में कभी इतना सस्ता अंगूर नहीं मिला है. फल मंडी में इन दिनों अंगूर का थोक भाव 20 रुपए किलो, जबकि बाजार में फुटकर ग्राहक 30 किलो तक अंगूर बेच रहे हैं.
वहीं फल व्यापारी रमेश चंद यादव का कहना है कि फलों की बिक्री का बुरा हाल है. बिक्री कम होने के कारण दाम में गिरावट हो रही है. फलों के दाम की वजह से नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.
लॉकडाउन के चलते अंगूर के थोक दाम 15 से 20 रुपए तक पहुंच गए हैं. इतने कम दाम इधर 5 सालों में कभी नहीं हुए. लॉकडाउन के चलते फलों की बिक्री काफी प्रभावित है, जिसके कारण फल खराब होने के डर से भी फलों के दाम में गिरावट हुई है.
विशाल सिंह, फल व्यापारी