जौनपुर: नगर मुख्यालय के सामने एक्सिस बैंक से एक व्यापारी नेता के साथ फ्रॉड कर 95,500 रुपये कैंसिल चेक से निकाले जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यापारी नेता का आरोप है बैंक कर्मियों की मिलीभगत से कैंसिल चेक के माध्यम से यह पैसा निकाला गया है. इस पर पुलिस अधीक्षक संबंधित थानाध्यक्ष को जांच के लिए निर्देश दिए हैं.
फाइनेंस कंपनी ने किया फ्रॉड
ऑव्यापारी नेता सद्दाम हुसैन ने बताया कि वाराणसी की एक फाइनेंस कंपनी के कुछ लोग उनके पास लोन दिलाने के लिए आए. इस संदर्भ में उनसे आवश्यक कागज भी मांगे गए. लोन के लिए कंपनी के कर्मचारी ने उनसे एक कैंसिल चेक भी मांगा था. व्यापारी नेता द्वारा आवश्यक कागज और कैंसिल चेक कर्मचारी को सौंप दिया गया था. व्यापारी नेता का आरोप है कि 23 जनवरी को उनके खाते से 95,500 रुपये निकाल लिए गए.
बैंक के कर्मचारियों पर लगाया आरोप
सद्दाम हुसैन ने एक्सिस बैंक के कर्मचारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी द्वारा हमेशा लेन-देन से पूर्व उनके पास फोन करके पुष्टि की जाती थी. इसके बाद ही किसी भी चेक को क्लियर किया जाता. उन्होंने बताया कि इस बार बैंक की तरफ से उन्हें कोई भी फोन या एसएमएस नहीं किया गया. व्यापारी नेता सद्दाम ने कहा कि फ्रॉड व्यक्ति द्वारा एक दिन पहले भी बैंक में पैसे निकालने का प्रयास किया गया था. उनका कहना है कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे में यह साक्ष्य दर्ज है. लेकिन उस दिन उनके खाते में पैसा न होने की वजह से फ्रॉड असफल हो गया. लेकिन जब उन्होंने दोबारा अपने खाते में पैसा डाला तो वह पैसा निकाल लिया गया.
पीड़ित व्यापारी ने एसपी से की शिकायत
पीड़ित व्यापारी नेता ने इसकी शिकायत एसपी से की. पुलिस अधीक्षक जौनपुर राजकरण नैयर ने इस मामले को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच के लिए कहा है. पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी नेता को आश्वासन दिया गया कि उनके साथ हुए फ्रॉड पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.