जौनपुर: जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित सोनपुरा गांव में जंगली जानवर द्वारा हमला करने से चार लोग घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया. सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंच कर जानवर की तलाश में जुटी. गांव वालों का कहना है कि तेंदुआ जैसा जानवर है, जिसके हमले से चार लोग घायल हो गए हैं.
सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित सोनपुरा गांव में जंगली जानवर द्वारा हमला करने से क्षेत्र में दहशत का मौहाल बना हुआ है. 24 घण्टे से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी जानवर नहीं पकड़ा गया है. इसको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरा और पिंजड़ा लेकर गांव में डेरा डाली हुई है.
गांव वालों ने बताया कि वन विभाग की टीम के सामने जानवरों ने हमला किया. किसी तरह जानवर पर काबू पाया गया. कल दोपहर से जानवर दिखने के बाद अभी तक पकड़े न जाने से गांव वाले रात भर परेशान रहे और सो नहीं सके. ग्रामीण रात भर हाथ में लाठी डंडे लेकर रखवाली करते रहे.
ये भी पढ़ें- जौनपुर: जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विकास भवन में लगाए गए पोस्टर
मामले पर डीएफओ एपी पाठक ने बताया कि कल सूचना मिली, तब से सर्च किया जा रहा है. चार लोग हमले में घायल हुए हैं, उनका उपचार चल रहा है. लोगों की मदद से और हमारी टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक जानवर का कुछ पता नहीं चल पाया है. स्थिति अभी सामान्य है.