जौनपुर: शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में छपे अंक में 'जौनपुर पैटर्न' (jaunpur pattern) को लेकर विरोध के सुर उठने लगे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह (former maharashtra minister kripashankar singh) ने रेप के मामले को जौनपुर पैटर्न से जोड़ने पर शिवसेना (shiv sena ) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा अगर, रेप का दोषी महाराष्ट्र राज्य से ताल्लुक रखेगा तो क्या महाराष्ट्र के लिए भी इस तरह का वक्तव्य दिया जाएगा.
दरअसल, बीते शुक्रवार 10 सितंबर को मुंबई के साकीनाका इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था. उपचार के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया. इस प्रकरण में पुलिस ने एक आरोपी अमित चौहान को गिरफ्तार किया था. रेप का आरोपी अमित चौहान यूपी के जौनपुर का रहने वाला है. घटना के संबंध में शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में इसे 'जौनपुर पैटर्न' बताते हुए लिखा था कि महाराष्ट्र में इसने गंदगी मचा रखी है. इसे लेकर शिवसेना ने टिप्पणी की. जिसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. इस बात पर कृपाशंकर सिंह ने शिवसेना को आड़े हाथों लिया है.
इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: हारी सीटों को जीतने के लिए भाजपा ने बनाई ये खास प्लानिंग...
उन्होंने कहा कि जौनपुर की धरती से काफी संख्या में आईएएस और आईपीएस निकलते हैं. ऐसे में क्षेत्रीय आधार पर किसी जनपद को टारगेट करना शिवसेना की गंदी राजनीति को दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस पर लीगल एडवाइज लेकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. वे कहते हैं कि उन्होंने इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फर्नांडिस से भी बात की है.