ETV Bharat / state

जौनपुर: प्रवासी मजदूरों को बीजेपी नेता ने बांटी राशन सामग्री

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लॉकडाउन के बीच भाजपा नेता ने प्रवासी मजदूरों के बीच खाद्य सामाग्री वितरित की. भोजन, पानी, दवा और बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था के साथ चेकअप के लिए डॉक्टर की भी व्यवस्था की.

etv bharat
बीजेपी नेता ने बांटा खाने का सामान.
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:14 AM IST

जौनपुर: कोराना वायरस के चलते जहां एक तरफ लॉकडाउन जारी है. वहीं काफी लोग अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे हैं. इसके चलते जिले के वाजिदपुर तिराहे पर बीजेपी के दक्षिण इकाई अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए भोजन की व्यवस्था की गई. भाजपा के दक्षिण कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए प्रत्येक दिन खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं उनके बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था के साथ सभी का चेकअप भी कराया जा रहा है.

बीजेपी नेता ने बांटा खाने का सामान.

मौके पर मौजूद डॉक्टर कमलेश कुमार निषाद ने बताया कि प्रवासी मजदूर लंबे सफर के बाद जब यहां पहुंचते हैं, तो उन्हें सफर के तनाव एवं समस्याओं के कारण कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. जैसे उनके पैर में छाले पड़ जाते हैं, सिर में दर्द, बुखार होने पर उन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया जाता है.

लॉकडाउन शुरू होने के बाद से प्रवासी मजदूरों को साइकिल, पैदल, ट्रकों से आते -जाते देखा जा रहा है. उनकी समस्याओं को देखते हुए भाजपा के दक्षिणी कार्यकर्ताओं की टीम ने इन प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन,पानी, बिस्किट एवं बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की है. प्रवासी मजदूरों के समस्याओं को देखते हुए हम लोगों ने एक डॉक्टर की भी व्यवस्था की है, जो उनका इलाज करते हैं.
अमित श्रीवास्तव, भाजपा नेता

जौनपुर: कोराना वायरस के चलते जहां एक तरफ लॉकडाउन जारी है. वहीं काफी लोग अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे हैं. इसके चलते जिले के वाजिदपुर तिराहे पर बीजेपी के दक्षिण इकाई अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए भोजन की व्यवस्था की गई. भाजपा के दक्षिण कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए प्रत्येक दिन खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं उनके बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था के साथ सभी का चेकअप भी कराया जा रहा है.

बीजेपी नेता ने बांटा खाने का सामान.

मौके पर मौजूद डॉक्टर कमलेश कुमार निषाद ने बताया कि प्रवासी मजदूर लंबे सफर के बाद जब यहां पहुंचते हैं, तो उन्हें सफर के तनाव एवं समस्याओं के कारण कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. जैसे उनके पैर में छाले पड़ जाते हैं, सिर में दर्द, बुखार होने पर उन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया जाता है.

लॉकडाउन शुरू होने के बाद से प्रवासी मजदूरों को साइकिल, पैदल, ट्रकों से आते -जाते देखा जा रहा है. उनकी समस्याओं को देखते हुए भाजपा के दक्षिणी कार्यकर्ताओं की टीम ने इन प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन,पानी, बिस्किट एवं बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की है. प्रवासी मजदूरों के समस्याओं को देखते हुए हम लोगों ने एक डॉक्टर की भी व्यवस्था की है, जो उनका इलाज करते हैं.
अमित श्रीवास्तव, भाजपा नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.