ETV Bharat / state

जौनपुर: सपा और निर्दलीय प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज - जौनपुर समाचार

जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को मतदान एवं 10 को मतगणना की जानी है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने धनंजय सिंह और सपा प्रत्याशी लकी यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह.
निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह.
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 2:48 AM IST

जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र एवं सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव और निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह एवं उनके समर्थकों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. लाइन बाजार थाने में धनंजय सिंह के छह समर्थकों पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आठ वाहनों के सीज की कार्रवाई की गई. उनके समर्थकों के पास से 500 स्टीकर बरामद हुए हैं.

बता दें कि जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को मतदान एवं 10 को मतगणना की जानी है, जिसके तहत चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार सहिंता के पालन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि रसैना मोड के पास एकत्रित लोगों को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान बाइकों पर धनंजय सिंह का स्टीकर लगा था. आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने के कारण आठ बाइकों व 500 स्टीकर को कब्जे में लिया गया.

पुलिस ने बताया कि छह लोगों के विरुद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जी रही है. वहीं दूसरी तरफ सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर सपा प्रत्याशी लकी यादव व निर्दलीय प्रत्याशी धन्नजय सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है.

धनंजय सिंह के समर्थक शिवेंद्र ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि धनंजय सिंह के समर्थकों को घर से उठाकर और उनकी गाड़ी पर स्टीकर लगाकर चालान किया जा रहा है, जबकि भाजपा के समर्थकों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो उनको रोका नहीं गया.

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की रैली थी, जिसमें दो हजार से ज्यादा लोग आए थे, उसमें किसी का चालान नहीं किया गया है. वहीं पूरे मामले में सीओ सिटी रणविजय ने कहा कि जो आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उसका चालान कटेगा. किसी को नहीं छोड़ा जाएगा.

जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र एवं सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव और निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह एवं उनके समर्थकों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. लाइन बाजार थाने में धनंजय सिंह के छह समर्थकों पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आठ वाहनों के सीज की कार्रवाई की गई. उनके समर्थकों के पास से 500 स्टीकर बरामद हुए हैं.

बता दें कि जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को मतदान एवं 10 को मतगणना की जानी है, जिसके तहत चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार सहिंता के पालन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि रसैना मोड के पास एकत्रित लोगों को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान बाइकों पर धनंजय सिंह का स्टीकर लगा था. आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने के कारण आठ बाइकों व 500 स्टीकर को कब्जे में लिया गया.

पुलिस ने बताया कि छह लोगों के विरुद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जी रही है. वहीं दूसरी तरफ सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर सपा प्रत्याशी लकी यादव व निर्दलीय प्रत्याशी धन्नजय सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है.

धनंजय सिंह के समर्थक शिवेंद्र ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि धनंजय सिंह के समर्थकों को घर से उठाकर और उनकी गाड़ी पर स्टीकर लगाकर चालान किया जा रहा है, जबकि भाजपा के समर्थकों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो उनको रोका नहीं गया.

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की रैली थी, जिसमें दो हजार से ज्यादा लोग आए थे, उसमें किसी का चालान नहीं किया गया है. वहीं पूरे मामले में सीओ सिटी रणविजय ने कहा कि जो आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उसका चालान कटेगा. किसी को नहीं छोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.