जौनपुरः जिले में मंगलवार को दीवानी न्यायालय परिसर में हत्यारोपित को पेशी के लिए ले जाते समय अधिवक्ता और पुलिस में नोकझोंक हो गई थी. इस दौरान मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. इस मामले में बुधवार को पुलिस ने अधिवक्ता पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. साथ ही पुलिस ने बताया कि मामले में पुलिस की कोई गलती नहीं दिख रही है.
अधिवक्ता पर मुकदमा पंजीकृत
दीवानी कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार के दिन हत्यारोपी अनिल गोंड की पेशी के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों की अधिवक्ताओं से नोकझोंक हो गई थी. इस दौरान मौका देखकर आरोपी अनिल गौंड़ मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पूरे कचहरी परिसर को सील कर गहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस पूरे मामले में पुलिस ने अधिवक्ता पर मुकदमा पंजीकृत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं आरोपी की तलाश अभी भी जारी है.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: पेशी के लिए आया हत्यारोपी मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस
पुलिसकर्मी पर अभी तक कोई दोष नहीं
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि हत्या के मामले में पंजीकृत अभियुक्त अनिल गोंड़ को पेशी के लिए लाया गया, जहां पर पुलिस और अधिवक्ताओं में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई. पूरे मामले में अधिवक्ता पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी पर अभी तक कोई दोष नहीं पाया गया है.