जौनपुर: सरकार की कृषक वृक्ष धन योजना के माध्यम से जहां एक तरफ किसानों की आय बढ़ेगी, तो वहीं दूसरी तरफ जनपद में हरियाली भी बढ़ेगी. सरकार की इस योजना में मनरेगा के माध्यम से किसान को 200 पौधे लगाने के लिये दिए जाएंगे, जिसकी रक्षा किसानों को करनी है. वहीं इन पौधों की देखभाल करने वाले किसानों को सरकार 3 साल के अंदर 48,250 रुपये देगी. साथ ही इन लगाए गए पेड़ों पर किसान का ही स्वामित्व रहेगा.
3 साल के अंदर 48,250 रुपये देगी सरकार
- प्रदेश में लगातार हरियाली घटती जा रही है, जिसके कारण अब प्रदेश में वन क्षेत्रफल बहुत कम हो गया है.
- वहीं अब सरकार ने पेड़ लगाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है.
- दरअसल कृषक वृक्ष धन योजना में किसानों को सरकार 200 पेड़ लगाने को देगी, जिसके बदले किसान को 3 सालों तक उसकी देखभाल भी करनी होगी.
- इस योजना में सरकार इन पौधों के लिए खाद और कीटनाशक भी मुफ्त देगी.
- इन पौधों के जिंदा रहने पर 3 महीने के बाद ही किसान के खाते में सरकार पैसा देना शुरू कर देगी.
कृषक वृक्ष धन योजना नाम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है. जिसमें किसान को 200 पेड़ लगाने होंगे, उसके बदले उसे 3 साल के भीतर सरकार 48,250 रुपये देगी.
-भूपेंद्र सिंह, डीसी मनरेगा, जौनपुर