ETV Bharat / state

PSF गोदाम बंद होने से किसान ब्लैक में खाद खरीदने को मजबूर

यूपी के जौनपुर में सरकार द्वारा बनाया गया पीसीएफ खाद गोदाम बंद होने से किसानों को खाद लेने के इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. पीसीएफ गोदाम में शनिवार और मंगलवार को खाद वितरण किया जाता है, जबकि इस शनिवार को किसान गोदाम पहुंचे तो ताला लटका मिला.

जौनपुर में पीसीएफ गोदाम बंद.
जौनपुर में पीसीएफ गोदाम बंद.
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 7:26 AM IST

जौनपुर: किसानों को सरकार द्वारा सुविधा मुहैया कराने के लिए जगह-जगह पीसीएफ गोदाम बनाए गए हैं. इन गोदामों से किसानों को खाद एवं अन्य कृषि से संबंधित उपकरण सरकारी रेट पर सस्ते सामान उपलब्ध कराए जाते हैं. जबकि जिले में बनाया गया तुलापुर पीसीएफ गोदाम खाद वितरण के दिन बंद होने से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है.

जिले में तुलापुर पीसीएफ गोदाम में भी मछली शहर के विशुनपुर बरहता, रसूलपुर, कौरहाँ एवं चौरहां न्याय पंचायत के किसान खाद एवं डाई एवं कृषि यंत्र दिए जाते हैं. गोदाम में खाद वितरण के लिए मंगलवार एवं शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है. जबकि शनिवार सुबह किसान सुबह डाई एवं खाद लेने पहुंचे तो गोदाम में ताला लटका मिला. किसानों का कहना था कि अगर यहां से हमें खाद नहीं मिलता है, तो मार्केट से ब्लैक रेट में खरीदना पड़ेगा.

PSF गोदाम बंद होने से किसान ब्लैक में खाद खरीदने को मजबूर.
खाद वितरण के दिन गोदाम पर लटका मिला ताला

मछली शहर के तुलापुर पीसीएफ गोदाम में किसानों के लिए खाद वितरण का दिन शनिवार एवं मंगलवार निर्धारित किया गया है. पीसीएफ गोदाम से किसान के खेत के लिए खाद, यूरिया एवं डाई का वितरण किया जाता है. शनिवार के दिन खाद लेने किसान जब पहुंचे तो उनको निराशा हाथ लगी. पीसीएफ गोदाम में ताला जड़ा हुआ था. किसान अमरनाथ पाल ने बताया कि हम खाद लेने आये हैं और यहां गोदाम है पर बंद है.

बाजार में महंगी मिलती है खाद
अनिल यादव ने बताया कि खाद लेने आए हैं. शनिवार एवं मंगलवार को खाद वितरण किया जाता है. गोदाम बंद होने से हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां पर बहुत दूर से घूम घूम कर आए हैं. बाजार में खाद ₹320 बोरी मिल रहे हैं जबकि यहां सस्ता मिलता है. गोदाम बंद है, इस पर प्रशासन को देखना चाहिए ताकि किसानों को सुविधा मुहैया हो सके.

जौनपुर: किसानों को सरकार द्वारा सुविधा मुहैया कराने के लिए जगह-जगह पीसीएफ गोदाम बनाए गए हैं. इन गोदामों से किसानों को खाद एवं अन्य कृषि से संबंधित उपकरण सरकारी रेट पर सस्ते सामान उपलब्ध कराए जाते हैं. जबकि जिले में बनाया गया तुलापुर पीसीएफ गोदाम खाद वितरण के दिन बंद होने से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है.

जिले में तुलापुर पीसीएफ गोदाम में भी मछली शहर के विशुनपुर बरहता, रसूलपुर, कौरहाँ एवं चौरहां न्याय पंचायत के किसान खाद एवं डाई एवं कृषि यंत्र दिए जाते हैं. गोदाम में खाद वितरण के लिए मंगलवार एवं शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है. जबकि शनिवार सुबह किसान सुबह डाई एवं खाद लेने पहुंचे तो गोदाम में ताला लटका मिला. किसानों का कहना था कि अगर यहां से हमें खाद नहीं मिलता है, तो मार्केट से ब्लैक रेट में खरीदना पड़ेगा.

PSF गोदाम बंद होने से किसान ब्लैक में खाद खरीदने को मजबूर.
खाद वितरण के दिन गोदाम पर लटका मिला ताला

मछली शहर के तुलापुर पीसीएफ गोदाम में किसानों के लिए खाद वितरण का दिन शनिवार एवं मंगलवार निर्धारित किया गया है. पीसीएफ गोदाम से किसान के खेत के लिए खाद, यूरिया एवं डाई का वितरण किया जाता है. शनिवार के दिन खाद लेने किसान जब पहुंचे तो उनको निराशा हाथ लगी. पीसीएफ गोदाम में ताला जड़ा हुआ था. किसान अमरनाथ पाल ने बताया कि हम खाद लेने आये हैं और यहां गोदाम है पर बंद है.

बाजार में महंगी मिलती है खाद
अनिल यादव ने बताया कि खाद लेने आए हैं. शनिवार एवं मंगलवार को खाद वितरण किया जाता है. गोदाम बंद होने से हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां पर बहुत दूर से घूम घूम कर आए हैं. बाजार में खाद ₹320 बोरी मिल रहे हैं जबकि यहां सस्ता मिलता है. गोदाम बंद है, इस पर प्रशासन को देखना चाहिए ताकि किसानों को सुविधा मुहैया हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.