ETV Bharat / state

जौनपुर: इटली की चर्चित क्लासिकल ओपेरा सिंगर जियोकोंडा पूविवि से करेंगी शोध - ओपेरा सिंगर जियोकोंडा

इटली की अभिनेत्री और ओपेरा गायिका जियोकोंडा वेसचिल्ली जौनपुर जिले के पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संगीत में शोध करेंगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने उन्हें संगीत से पीएचडी कराने की अनुमति दे दी है.

italian film actress geokonda
ओपेरा सिंगर जियोकोंडा पूविवि से करेंगी शोध.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 4:59 PM IST

जौनपुर: जिले में स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय की लोकप्रियता अब दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. यहां के शिक्षक और विद्यार्थी विदेशों में जाकर जहां अपने शोध पत्रों के जरिए विश्वविद्यालय की पहचान बना रहे हैं, वहीं विदेश के लोग भी अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़ने को उत्सुक दिख रहे हैं. विवि की बढ़ती हुई लोकप्रियता के चलते अब इटली की मशहूर अभिनेत्री ओपेरा गायिका जियोकोंडा वेसचिल्ली विश्वविद्यालय में संगीत से शोध करेंगी.

उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से शोध करने के लिए आवेदन किया था. अब इस आवेदन को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम ने अनुमति प्रदान कर दी है. यह विश्वविद्यालय के लिए भी किसी गौरव से कम नहीं होगा क्योंकि अब तक किसी विदेशी अभिनेत्री का विश्वविद्यालय में शोध करने की यह पहली अनुमति है.

जियोकोंडा वेसचिल्ली पूर्वांचल विश्वविद्यालय से करेंगी पीएचडी
पूर्वांचल विश्वविद्यालय का नाम इन दिनों सुर्खियों में है, क्योंकि यहां से संगीत में शोध करने के लिए इटली की मशहूर अभिनेत्री व ओपेरा गायिका जियोकोंडा के आवेदन को कुलपति प्रो. राजाराम ने हरी झंडी दे दी है. उन्होंने विश्वविद्यालय से शोध करने के लिए अनुमति मांगी थी, जिसको अब स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. हालांकि विश्वविद्यालय में संगीत का विषय नहीं पढ़ाया जाता है. मगर गाजीपुर और आजमगढ़ के कुछ महाविद्यालयों में संगीत की पढ़ाई होती है. इसी आधार पर ओपेरा गायिका को शोध करने के लिए अनुमति दी गई है. यह विश्वविद्यालय के लिए भी किसी गौरव से कम नहीं है.

बोलिवोओपेरा शैली की आविष्कारक हैं जियोकोंडा वेसचिल्ली
इटली की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री और संगीत के क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाली जियोकोंडा वेसचिल्ली की विश्वविद्यालय से संगीत में शोध करने की चर्चा खूब है. इस वजह से पूर्वांचल विश्वविद्यालय का नाम विदेशों तक पहुंच गया है. जियोकोंडा संगीत के क्षेत्र में बहुआयामी प्रतिभा की धनी हैं. वह बोलिवोओपेरा शैली की आविष्कारक हैं. विश्वविद्यालय में किसी विदेशी अभिनेत्री के तौर पर वह पहली महिला होंगी जो विश्वविद्यालय से शोध करेंगी.

जौनपुर: जिले में स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय की लोकप्रियता अब दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. यहां के शिक्षक और विद्यार्थी विदेशों में जाकर जहां अपने शोध पत्रों के जरिए विश्वविद्यालय की पहचान बना रहे हैं, वहीं विदेश के लोग भी अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़ने को उत्सुक दिख रहे हैं. विवि की बढ़ती हुई लोकप्रियता के चलते अब इटली की मशहूर अभिनेत्री ओपेरा गायिका जियोकोंडा वेसचिल्ली विश्वविद्यालय में संगीत से शोध करेंगी.

उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से शोध करने के लिए आवेदन किया था. अब इस आवेदन को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम ने अनुमति प्रदान कर दी है. यह विश्वविद्यालय के लिए भी किसी गौरव से कम नहीं होगा क्योंकि अब तक किसी विदेशी अभिनेत्री का विश्वविद्यालय में शोध करने की यह पहली अनुमति है.

जियोकोंडा वेसचिल्ली पूर्वांचल विश्वविद्यालय से करेंगी पीएचडी
पूर्वांचल विश्वविद्यालय का नाम इन दिनों सुर्खियों में है, क्योंकि यहां से संगीत में शोध करने के लिए इटली की मशहूर अभिनेत्री व ओपेरा गायिका जियोकोंडा के आवेदन को कुलपति प्रो. राजाराम ने हरी झंडी दे दी है. उन्होंने विश्वविद्यालय से शोध करने के लिए अनुमति मांगी थी, जिसको अब स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. हालांकि विश्वविद्यालय में संगीत का विषय नहीं पढ़ाया जाता है. मगर गाजीपुर और आजमगढ़ के कुछ महाविद्यालयों में संगीत की पढ़ाई होती है. इसी आधार पर ओपेरा गायिका को शोध करने के लिए अनुमति दी गई है. यह विश्वविद्यालय के लिए भी किसी गौरव से कम नहीं है.

बोलिवोओपेरा शैली की आविष्कारक हैं जियोकोंडा वेसचिल्ली
इटली की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री और संगीत के क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाली जियोकोंडा वेसचिल्ली की विश्वविद्यालय से संगीत में शोध करने की चर्चा खूब है. इस वजह से पूर्वांचल विश्वविद्यालय का नाम विदेशों तक पहुंच गया है. जियोकोंडा संगीत के क्षेत्र में बहुआयामी प्रतिभा की धनी हैं. वह बोलिवोओपेरा शैली की आविष्कारक हैं. विश्वविद्यालय में किसी विदेशी अभिनेत्री के तौर पर वह पहली महिला होंगी जो विश्वविद्यालय से शोध करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.