जौनपुर: जनपद में जन औषधि केंद्र के माध्यम से सरकार का प्रयास है कि मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसके लिए सभी जिलों में जिला अस्पताल और शहर में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं.
सरकार का दावा फेल
इन जन औषधि केंद्रों पर 600 दवाएं उपलब्ध कराने का सरकार का दावा है. वहीं यहां उपलब्ध दवाएं बाजार की दवाओं से 80 फीसदी तक सस्ती हैं लेकिन जनपद के जन औषधि केंद्र पर इन दिनों दवाओं का अकाल है. ये केंद्र पिछले 1 साल से संचालित है, पर यहां दो महीने से 600 में सिर्फ 35 दवाइयों का स्टॉक है. जिसके चलते मरीजों को जन औषधि केंद्र से निराश हो कर लौटना पड़ रहा है और बाजार से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं.
जौनपुर: मानधन योजना के तहत जनपद में अब तक 9,022 लोगों ने कराया पंजीकरण
पिछले 2 महीनों से उसके केंद्र पर दवाओं की कमी है. फिलहाल इस समय 600 में केवल 35 दवाएं ही मौजूद हैं.
-कर्मवीर, जन औषधि केंद्र संचालकइस केंद्र से काफी सस्ती और अच्छी दवाई मिलती है जिससे उनको काफी फायदा पहुंचता है. लेकिन इन दिनों दवाओं की कमी के चलते दवाएं नहीं मिल पा रही हैं. जिसके कारण उनको बाहर से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं.
-नरेंद्र, मरीज