जौनपुर: जनपद में एक शराब की दुकान संचालक से आबकारी निरीक्षक के पैसे मांगने का ऑडियो सामने आया है. इस प्रकरण में शराब दुकान संचालक से आबकारी निरीक्षक नाजायज पैसे की डिमांड कर रहा था. ऑडियो में आबकारी निरीक्षक को ये कहते सुना जा सकता है कि महीना पूरा हो गया है, पैसे दे दो. शराब दुकान संचालक पैसे न होने का हवाला दे रहा है, जिसके बाद उसे धमकी दी गई. अब इस मामले में लाइसेंस धारक शराब दुकान संचालक ने मुख्यमंत्री के पोर्टल से लेकर आबकारी विभाग के कमिश्नर को भी शिकायत की है.
धर्मेंद्र कुमार यादव की सिकरारा के पास शेरवा में दुकान है. यह दुकान इसी साल मार्च महीने में आवंटित हुई है. धर्मेंद्र ने सदर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक श्याम कुमार गुप्ता और उनके सिपाही सुझाउद्दीन खान पर उन्हें बइज्जत करने और पैसे की डिमांड करने का आरोप लगाया है. इस मामले का ऑडियो वायरल होने से अधिकारी सक्ते में हैं.
सिकरारा के पास शेरवा में मार्च महीने में बीयर की दुकान लॉटरी के माध्यम से धर्मेन्द्र यादव को मिली है. वहीं 2 महीने लॉकडाउन बंद रहने के बाद उसकी दुकान खुली, तो आबकारी निरीक्षक श्याम कुमार गुप्ता ने उससे पैसों की डिमांड की. उसे 10000 रुपये देने की बात की गई. पिछले महीने उसने 5000 रुपये भी दिए थे, फिर इस महीने उससे पैसे की मांग की गई. जब उसने पैसे देने में आनाकानी की, तो उसे धमकाया भी गया. यहां तक कि पीड़ित ने बताया कि आबकारी निरीक्षक उसे गलत तरीके से फंसाने की धमकियां भी दे चुके हैं. अब इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल, जिलाधिकारी और आबकारी कमिश्नर के यहां की गई है.
पीड़ित शिकायतकर्ता धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आबकारी निरीक्षक श्याम कुमार गुप्ता ने उससे लाइसेंस के बदले 10000 रुपए की मांग की थी. उसने पिछले महीने 5000 रुपए दिया भी था. अब इस बार फिर सिपाही सुझाउद्दीन ने धर्मेंद्र से पैसों की मांग की है. इस मामले में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अगर इस प्रकार का मामला है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.