जौनपुर: होली के त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर 1 मार्च से 10 मार्च तक जिला आबकारी अधिकारी की ओर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत होली के रंगों में भंग डालने वालों पर नकेल कसने की तैयारी है. इसके साथ ही अभियान के तहत अवैध शराब फैक्ट्रियों पर भी छापा मारा जा रहा है.
होली त्यौहार के मद्देनजर जिला आबकारी विभाग अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए तहसील स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. जिला आबकारी के निर्देश पर शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए 10 दिन तक अभियान चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 लाख की शराब बरामद
जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र ने बताया कि एक मार्च से 10 मार्च तक अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत जिले की छह तहसीलों में छह टीमों का गठन किया गया है. जिसमें पुलिस प्रशासन एवं आबकारी की टीमें शामिल रहेगी.