जौनपुर : एक बुजुर्ग दंपति की ट्रेन चपेट में आने से मौत हो गई. दंपतिअपनी बेटी के यहां पोती के साथ जा रहे थे तभी ट्रेन से उतरने के बाद उनकी पोती ट्रैक पर जाकर खेलनी लगी और उसी को बचाने के चक्कर में दंपति ट्रेन की चपेट में आ गए.
कोतवाली क्षेत्र के सिपाह में अपनी बेटी के यहां जा रहे एक बुजुर्ग दंपति की ट्रेन हादसे में मौत हो गई. दरअसल दंपतिके साथ उनकी पोती भी थी जो ट्रेन से उतरने के बाद ट्रैक पर जाकर खेलनी लगी. तभी दंपति उसे बचाने के लिए आगे बढ़े और हादसे का शिकार हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दंपति के पुत्र ने बताया कि माता-पिता सुरजावा बहन के यहां जा रहे थे.