ETV Bharat / state

जौनपुर : 101 संकलिप्त गुल्लक द्वारा मनाया जाता है दुर्गा पूजा - नवरात्र 2019

इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मां दुर्गा के पंडाल में 101 संकल्पित गुल्लक रखा जाता है. जिसमें अर्जित किए धन से मां की भव्य मूर्ति मंगाई जाती है. पंडाल में चन्द्रयान-2 की सफलता के लिए झांकी सजायी गई है.

संकलिप्त गुल्लक
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 4:55 PM IST

जौनपुर : जिले में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है. जगह-जगह पंडालों में आदि शक्ति दुर्गा मां की प्रतिमा को स्थापित करके पूजा अर्चना किया जा रहा है. कोतवाली थाना अंतर्गत एक पंडाल में देश के वैज्ञानिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए चन्द्रयान -2 की झांकी सजायी गई है. जिसे देखने के लिए लोगों भी भारी भीड़ उमड़ रही है.

जौनपुर में दुर्गा पूजा पर सजा अनोखे तरीके से पंडाल.

नवरात्र स्पेशल -

  • पंडाल में श्री महाशक्ति संस्था गौशाला समिति द्वारा 101 संकल्पित गुल्लक रखे जाते हैं.
  • पंडाल में आने वाले भक्त अपनी मर्जी से उसमें कुछ न कुछ राशि चढाते हैं.
  • जो भी राशि उस गुल्लक से मिलती है, उसी से मां की प्रतिमा मंगाई जाती हैं.
  • इस बार मां की 24 फीट ऊंचा मूर्ति स्थापित की गई है.

इसे भी पढ़ें - प्रयागराज: चंद्रयान-2 थीम पर सजा माता का दरबार, मिशन के सफलता की मांगी दुआएं

वैज्ञानिकों को समर्पित यह पंडाल
इस बार श्री महाशक्ति संस्था द्वारा देश को विज्ञानिक समर्पित पंडाल बनाया गया है. जिसमें चन्द्रयान-2 के जीएसएलवी मिसाइल पंडाल में बनाए गए हैं. गौशाला समिति का कहना है कि चंद्रयान-2 अभी तक पूरी तरह असफल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हम मां से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वह देश के लिए बने चन्द्रयान को सफल बनाएं और भारत का मान बढ़ाने का काम करें.

जौनपुर : जिले में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है. जगह-जगह पंडालों में आदि शक्ति दुर्गा मां की प्रतिमा को स्थापित करके पूजा अर्चना किया जा रहा है. कोतवाली थाना अंतर्गत एक पंडाल में देश के वैज्ञानिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए चन्द्रयान -2 की झांकी सजायी गई है. जिसे देखने के लिए लोगों भी भारी भीड़ उमड़ रही है.

जौनपुर में दुर्गा पूजा पर सजा अनोखे तरीके से पंडाल.

नवरात्र स्पेशल -

  • पंडाल में श्री महाशक्ति संस्था गौशाला समिति द्वारा 101 संकल्पित गुल्लक रखे जाते हैं.
  • पंडाल में आने वाले भक्त अपनी मर्जी से उसमें कुछ न कुछ राशि चढाते हैं.
  • जो भी राशि उस गुल्लक से मिलती है, उसी से मां की प्रतिमा मंगाई जाती हैं.
  • इस बार मां की 24 फीट ऊंचा मूर्ति स्थापित की गई है.

इसे भी पढ़ें - प्रयागराज: चंद्रयान-2 थीम पर सजा माता का दरबार, मिशन के सफलता की मांगी दुआएं

वैज्ञानिकों को समर्पित यह पंडाल
इस बार श्री महाशक्ति संस्था द्वारा देश को विज्ञानिक समर्पित पंडाल बनाया गया है. जिसमें चन्द्रयान-2 के जीएसएलवी मिसाइल पंडाल में बनाए गए हैं. गौशाला समिति का कहना है कि चंद्रयान-2 अभी तक पूरी तरह असफल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हम मां से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वह देश के लिए बने चन्द्रयान को सफल बनाएं और भारत का मान बढ़ाने का काम करें.

Intro:
जौनपुर। जिले में इन दिनो दुर्गा पूजा की धूम है। जगह जगह पंडालों में आदि शक्ति दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करके पूजा अर्चना किया जा रहा है। ऐसे में कई संस्थाओ के लोग आकर्षित करने के लिए भव्य पण्डाल बनाया है। देश के वैज्ञानिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए चन्द्रयान -2 की
झांकी सजायी गई है। जिसे देखने के लिए लोगो भी भारी भीड़ उमड रही है। इस अनोखे पण्डाल को देखने वालो की भारी उमड़ रही है। आप चंद्रायन 2 और विक्रम लैडर देखने वालों की भारी भीड़ लग रही है. यह पूजा पंडाल 101 संकल्पित गुल को द्वारा मंगाया जाता है जो पूजा के बाद भर अपने घर ले जाकर रोज गुल्लक में 2- 5 ₹10 की राशि डालते हैं . जो साल भर में पैसा इकट्ठा होता है उसी से माता रानी की प्रतिमा मंगाई जाती है.

Body:उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित कोतवाली थाना अंतर्गत श्री महाशक्ति संस्था गौशाला समिति द्वारा 101 संकल्पित लोकधारा मां की प्रतिमा मंगाई जाती है एवं दुर्गा पूजा सजाया जाता है इस बार श्री महाशक्ति संस्था द्वारा देश को विज्ञानिक समर्पित पंडाल बनाया गया है जिसमें chandrayaan-2 के जीएसएलवी मिसाइल पंडाल के बनाए गए हैं गौशाला समिति का कहना है कि chandrayaan-2 अभी पूरी तरह असफल नहीं हुआ है जहां लोगों की मां से अरदास यही है कि वह देश के लिए बने chandrayaan-2 को सफल बनाएं और भारत का मान बढ़ाने का काम करें.

दुर्गा पूजा घूमने आई वर्षा ने बताया कि दुर्गा पूजा इस बार पंडाल अच्छे बने हैं पर इस बार जो पंडाल देश के वैज्ञानिकों शुरू पर समर्पित chandrayaan-2 बनाया गया है वह बहुत ही अच्छा लग रहा है चंद्रयान मिशन हमारा कंप्लीट नहीं हो पाया हम लोग चाहते हैं कि फिर से यह मिशन पूरा हो गौशाला प्रबंधक के जो अध्यक्ष हैं की बहुत अच्छी कोशिश की है कि मेला देखने वाले लोगों को अच्छा से अच्छा सजावट एवं पंडाल दिया जाए जिसके तहत chandrayaan-2 से रिलेटेड बनाया गया है हे बहुत अच्छी चीज है


Conclusion:श्री महाशक्ति संस्था गौशाला समिति संचालक शशांक सिंह रानू ने बताया कि हम लोगों द्वारा एक 36 साल दुर्गा पूजा पंडाल सजाया जा रहा है हम लोग हर साल देवी रानी के भव्य मूर्ति लाने का काम करते हैं इस साल 24 फीट ऊंचा मूर्ति लाया गया है. यह जो मूर्ति हम लोग पंडाल में लाते हैं हमारे 101 भाग संकल्पित गुल्लक मां के खजाने के रूप में संकल्प लेकर रखते हैं जिसके द्वारा लोग गुल्लक में 2-5 ₹10 पूजा के उपरांत रोज डालते हैं. साल भर में जो धनराशि इकट्ठा होती है उसी से उसी से महामाई की मूर्ति आती है.
पंडाल में हम लोगों द्वारा भारत के वैज्ञानिकों को समर्पित chandrayaan-2 का मॉडल बनाया गया है . हमारा गौशाला पंडाल देश को समर्पित है. चन्द्रयान-2 यह सफल हो जाए. जो अभी इसका कनेक्टिविटी हो सकता है . 2 दिनों के बाद सूचना मिल सकती है जुड़ने की इसलिए इस बार दुर्गा पूजा देश के लिए समर्पित है . मां से यही अरदास लगा रहा है हमारा चंद्रयान मिशन सफल हो जाए.

बाईट - श्री महाशक्ति संस्था गौशाला समिति संचालक शशांक सिंह

बाईट - वर्षा ( श्रद्धालु)

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.