जौनपुरः मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को राम जानकी मंदिर के पास टेंपो खड़ा करने को लेकर दुकानदार और चालक का विवाद हो गया. विवाद के दौरान हुई मारपीट में ड्राइवर लालजी गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार टेम्पो चालक अपनी गाड़ी बाजार में स्थित राम जानकी मंदिर के पास खड़ा करना चाह रहा था.
मृतक के बेटे ने दी तहरीर
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी लालजी गौतम पेशे से टेम्पो चालक था. शनिवार को उसका रामजानकी मंदिर के पास टेम्पो खड़ा करने को लेकर स्थानीय दुकानदार से विवाद हो गया. इस दौरान हुई मारपीट में लालजी की मौत हो गई. मृतक के पुत्र प्रमोद गौतम ने थाने पर पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि अंकित, अमित और आलोक जायसवाल द्वारा लात घूंसों से मारकर उनके पिताजी की हत्या कर दी गई.
पुलिस ने दी जानकारी
इस बाबत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मृतक के लड़के के द्वारा तहरीर दी गई है. तहरीर में लालजी गौतम के पुत्र प्रमोद गौतम ने मारपीट में हत्या होने की बात बताई है. टेंपो खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.