जौनपुर: जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए लाभार्थियों और पात्रों को जागरूक करने के लिए वाहनों को रवाना किया. इन वाहनों को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
- जिला कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रचार प्रसार के लिए वाहन रवाना किये गए.
- ये प्रचार वाहन जिला नगरीय विकास प्राधिकरण डूडा द्वारा रवाना किए गये.
- जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया.
- जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 तक हर गरीब के सिर पर छत का सपना पूरा हो सके.
- यह योजना ऐसे लोगों को लिए है, जिनके पास अभी तक अपना घर नहीं है.
- इस योजना के तहत बेघर लोग अपना घर बनवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- अमरोहा: सात साल के मासूम की सूजे से गोदकर हत्या, पड़ोसी के घर से शव बरामद
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों को रवाना किया गया. हमारा टारगेट 13,500 लोगों का आवास उपलब्ध कराना है. जिसके लिए हम लोगों ने लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए वाहनों को रवाना किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए नगर पालिका या डूडा में अप्लाई किया जा सकता है.
-अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी