जौनपुर: जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण स्वास्थ्य महकमा एलर्ट मोड मे है. डेंगू के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने डेंगू वार्ड बनाया है. इसके लिए प्रशासन ने जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड को 100 बेड के डेंगू वार्ड में तब्दील कर दिया है. वहीं, गुरुवार से जनपद के सभी संभावित स्थानों पर फॉगिग व एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. डीएम व सीएमओ को भी एलर्ट किया है कि अपने आस-पास गंदगी व इकट्ठा न होने दे. जिससे डेंगू/एंटी लार्वा के मच्छर न पैदा हो सके.
जनपद में बीते 15 दिनों से लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज और मौत के आंकड़ो पर गौर करें तो लगभग एक दिन में चार लोगों की मौत डेंगू से हुई है. इसकी पुष्टि रिपोर्टों से हुई है. जिला प्रशासन द्वारा जनपद में 150 डेंगू के मरीज दिखाए जा रहे है लेकिन, हम गौर करें तो प्राइवेट अस्पतालों में हजारों से ऊपर की संख्या में डेंगू के पेशेंट भर्ती हैं. जिन को जिला अस्पताल में समुचित इलाज न मिलने के कारण प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है.
सीआरओ रजनीश कुमार राय ने बताया कि आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. यहां अभी तक 30 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है जोकि बढ़ते मरीजों को देखते हुए काफी नहीं है. इसीलिए महिला अस्पताल में बने कोविड-19 के वार्ड को डेंगू वार्ड बनाने के लिए सीएमएस और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है. पूरे प्रदेश में जौनपुर चौथे स्थान पर है जहां सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज है. हालांकि इसके बारे में उनेक पास कोई विस्तृत रिपोर्ट नहीं है.
यह भी पढ़ें:सीएम के निरीक्षण के बाद इस मेडिकल कॉलेज की गति और हुई धीमी, जानें मामला