जौनपुर: पूरे देश में ऐसे कई अनोखे मंदिर हैं, जहां भक्त बड़े अनोखे तरीके से पूजा-पाठ करते हैं. जौनपुर में भी एक ऐसा ही एक मंदिर है, जहां लोग फूल, माला और प्रसाद नहीं बल्कि लंगोट और गांजा चढ़ाने आते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में दिल से मांगी गई कोई भी मन्नत पूरी होती है, जिसके बाद भक्त यहां आकर बाबा को लंगोट और गांजा चढ़ाते हैं. यह परंपरा सैकड़ों सालों से चलती आ रही है.
गांजे का चढ़ाया जाता है प्रसाद
- जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर केराकत राजमार्ग पर जय टाई बीर बाबा का एक अनोखा मंदिर है.
- रास्ते पर मंदिर से 1 किलोमीटर पहले से ही सड़क किनारे पेड़ों में लाल रंग की लंगोटें बंधी दिखाई देने लगती हैं.
- मान्यता है कि इस प्राचीन मंदिर में हुए चमत्कार की कहानियां दूर-दूर तक फैली हैं.
- भक्त यहां दूर-दूर से अपनी मनोकामनाएं लेकर इस मंदिर में आते हैं.
- मनोकामना पूरी होने के बाद लोग बाबा को लंगोट और गांजा भी चढ़ाते हैं.
यह मंदिर काफी प्राचीन है. दिल से मांगी गई कोई भी मन्नत यहां पूरी होती है. इसके बाद लोग यहां आकर लंगोट और गांजा चढ़ाते हैं. यहां हर दिन हजारों की संख्या में भक्त आते हैं.
-संजय पहलवान, पुजारी