जौनपुरः मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही आसमान रंग बिरंगी पतंगों से सुंदर दिखने लगता है. सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार, लोग मकर संक्रांति के पर्व के नजदीक बच्चे से लेकर बूढ़े तक पतंगे उड़ाते हैं. कई जगहों पर इन पतंगों की प्रतियोगिता तक होती है.
शहर में इस बार मकर संक्रांति का त्योहार पतंगों के माध्यम से राजनीतिक रंग ले रहा है. देश के प्रधानमंत्री मोदी को पतंगों में दबंग अंदाज में दिखाया गया है. कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के लिए भी मोदी को एक अलग अंदाज में दिखाया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं पतंगों में बाहुबली से लेकर मोटू पतलू और कार्टून की थीम पर रंग बिरंगी-पतंगे बच्चों को काफी लुभा रही हैं.
पढे़ं- प्रदेश में शीतलहर जारी, कई जिलों में बारिश और ओले पड़ने के आसार
पतंग उड़ाने का इतिहास सदियों पुराना है, लेकिन मकर संक्रांति के पर्व के नजदीक पतंगों को उड़ाना युवाओं के लिए एक फैशन सा बन जाता है. इन दिनों आसमान में खूब पतंगे उड़ाई जा रही हैं. शहर के हर गली मोहल्ले और बाजार में पतंगों की दुकानें सजी हुई हैं.
पतंगों में इस बार कई तरह वेरायटी है. राजनीति से लेकर फिल्मों का रंग लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बार पतंग के माध्यम से दबंग अंदाज में दिखाया गया है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर भी विशेष रूप से पतंग बनाई गई है. इसमें नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ लिखा है कि जो कहा वह कर दिखाया. यह पतंग लोगों को काफी पसंद आ रही है.
इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बनाई गई पतंग की सबसे ज्यादा डिमांड है. वहीं बच्चों के लिए बनाई गई पतंग भी खूब बिक रही है.
सोनू, पतंग विक्रेता
इस बार पतंग का कारोबार अच्छा है. बच्चों के लिए बनाई गई छोटी पतंग सबसे ज्यादा बिक रही है, लेकिन मोदी और योगी पर बनाई गई पतंग की सबसे ज्यादा डिमांड है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.
-शोभा, पतंग विक्रेता