ETV Bharat / state

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खोदाई करते समय आठ फीट नीचे मिट्टी में दबा मजदूर, तीन घंटे बाद निकाला जा सका शव - एसटीपी खोदाई लापरवाही मौत

जौनपुर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खोदाई करते समय एक मजदूर कई फीट नीचे मिट्टी में दब (STP digging worker dies) गया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

जौनपुर में मिट्टी के नीचे दबकर मजदूर की मौत हो गई.
जौनपुर में मिट्टी के नीचे दबकर मजदूर की मौत हो गई.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 8:31 PM IST

जौनपुर में मिट्टी के नीचे दबकर मजदूर की मौत हो गई.

जौनपुर : अहमद खां मंडी में गाजियाबाद की इंफ्राटेक कंपनी की ओर से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के तहत खोदाई कराई जा रही है. मंगलवार को खोदाई करते समय गाजियाबाद का एक मजदूर आठ फीट नीचे मिट्टी में दब गया. हादसे का बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. करीब तीन घंटे चक रेस्क्यू अभियान चलाकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अफसरों ने जांच कराकर मामले में कार्रवाई की बात कही है.

गाजियाबाद का रहने वाला था मजदूर : सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी ने बताया कि गाजियाबाद की इंफ्राटेक कंपनी अहमद खां मंडी में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम करा रही है. मंगलवार को गाजियाबाद का रहने वाला मजदूर रिजवान गड्ढे में उतर कर मिट्टी सही कर रहा था. इस बीच अचानक उसके ऊपर मिट्टी गिर गई. इससे वह करीब आठ फीट नीचे दब गया. जानकारी मिलने पर कई जेसीबी को रेस्क्यू अभियान में लगा दिया गया. कोतवाली और लाइन बाजार की पुलिस भी पहुंच गई. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद रिजवान को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. जिला प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही है. मौके पर सुरक्षा मानकों में भी कमी पाई गई है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मजदूर के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता राशि दिलाई जाएगी. इसके अलावा ठेकेदार से भी मुआवजा दिलाया जाएगा.

स्थानीय लोग बोले- सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम : सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शहर में अन्य कई जगहों पर भी खोदाई का काम होना है. इन सभी की जांच कराई जाएगी. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे, जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो. वहीं एसपी सिटी डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मजदूर काफी गहराई में दबा था, इसलिए उसे निकालने में समय लगा. स्थानीय नागरिक राकेश कुमार सिंह समेत अन्य का कहना है कि सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. रात के आठ बजे तक मजदूर काम करते थे लेकिन उनके पास कोई भी इंतजाम नहीं था. वे मोबाइल की रोशनी में काम करते थे.

यह भी पढ़ें : जिम करते समय पड़ा दिल का दौरा, एडवोकेट की मौत; घर के इकलौते थे

जौनपुर में मिट्टी के नीचे दबकर मजदूर की मौत हो गई.

जौनपुर : अहमद खां मंडी में गाजियाबाद की इंफ्राटेक कंपनी की ओर से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के तहत खोदाई कराई जा रही है. मंगलवार को खोदाई करते समय गाजियाबाद का एक मजदूर आठ फीट नीचे मिट्टी में दब गया. हादसे का बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. करीब तीन घंटे चक रेस्क्यू अभियान चलाकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अफसरों ने जांच कराकर मामले में कार्रवाई की बात कही है.

गाजियाबाद का रहने वाला था मजदूर : सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी ने बताया कि गाजियाबाद की इंफ्राटेक कंपनी अहमद खां मंडी में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम करा रही है. मंगलवार को गाजियाबाद का रहने वाला मजदूर रिजवान गड्ढे में उतर कर मिट्टी सही कर रहा था. इस बीच अचानक उसके ऊपर मिट्टी गिर गई. इससे वह करीब आठ फीट नीचे दब गया. जानकारी मिलने पर कई जेसीबी को रेस्क्यू अभियान में लगा दिया गया. कोतवाली और लाइन बाजार की पुलिस भी पहुंच गई. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद रिजवान को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. जिला प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही है. मौके पर सुरक्षा मानकों में भी कमी पाई गई है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मजदूर के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता राशि दिलाई जाएगी. इसके अलावा ठेकेदार से भी मुआवजा दिलाया जाएगा.

स्थानीय लोग बोले- सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम : सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शहर में अन्य कई जगहों पर भी खोदाई का काम होना है. इन सभी की जांच कराई जाएगी. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे, जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो. वहीं एसपी सिटी डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मजदूर काफी गहराई में दबा था, इसलिए उसे निकालने में समय लगा. स्थानीय नागरिक राकेश कुमार सिंह समेत अन्य का कहना है कि सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. रात के आठ बजे तक मजदूर काम करते थे लेकिन उनके पास कोई भी इंतजाम नहीं था. वे मोबाइल की रोशनी में काम करते थे.

यह भी पढ़ें : जिम करते समय पड़ा दिल का दौरा, एडवोकेट की मौत; घर के इकलौते थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.