ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से मनरेगा मजदूर की मौत, 12 घायल - Lightning fell in Jaunpur

जौनपुर में बिजली गिरने से एक महिला मनरेगा मजदूर की मौत हो गई. वहीं, 12 लोग घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 11:06 PM IST

जौनपुर: बारिश होने के बाद भीषण गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली थी. लेकिन, पोरईकला क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान बिजली मनरेगा मजदूरों पर गिर गई. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 12 मजदूर घायल हो गए. एक महिला समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

खेतासराय थाना क्षेत्र के पोराईकला गांव में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत प्रधान पति फिरतू यादव मनरेगा मजदूरों से तालाब की खुदाई करवा रहे थे. करीब 12 मजदूर तलाब की खुदाई कर रहे थे. शाम करीब 5 बजे तेज चमक के साथ बिजली मजदूरों पर गिर गई. जिससे सभी मजदूर घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को सोंधी पीएचसी भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दासी राजभर (55) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, कमला(45), कन्हैया(51) की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, अन्य घायलों की चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी. वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

इस मामले में सीएससी अधीक्षक ने बताया कि आज शाम कुछ मनरेगा मजदूर अमृत सरोवर की खुदाई कर रहे थे. तभी, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि 12 घालयों में से तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

जौनपुर: बारिश होने के बाद भीषण गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली थी. लेकिन, पोरईकला क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान बिजली मनरेगा मजदूरों पर गिर गई. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 12 मजदूर घायल हो गए. एक महिला समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

खेतासराय थाना क्षेत्र के पोराईकला गांव में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत प्रधान पति फिरतू यादव मनरेगा मजदूरों से तालाब की खुदाई करवा रहे थे. करीब 12 मजदूर तलाब की खुदाई कर रहे थे. शाम करीब 5 बजे तेज चमक के साथ बिजली मजदूरों पर गिर गई. जिससे सभी मजदूर घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को सोंधी पीएचसी भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दासी राजभर (55) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, कमला(45), कन्हैया(51) की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, अन्य घायलों की चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी. वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

इस मामले में सीएससी अधीक्षक ने बताया कि आज शाम कुछ मनरेगा मजदूर अमृत सरोवर की खुदाई कर रहे थे. तभी, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि 12 घालयों में से तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 घायल

यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, एक ही परिवार के 9 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.