ETV Bharat / state

परिजनों को बेहोश कर युवती को उठा ले गए दबंग, अश्लील हरकत करते हुए बनाया वीडियो - जौनपुर में युवती से छेड़छाड़

जौनपुर में दबंग युवकों ने एक युवती को उसके घर से उठा ले गए. जहां युवती की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. युवती की तहरीर पर पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

girl molested in jaunpur
girl molested in jaunpur
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 5:36 PM IST


जौनपुर: जनपद के मछली शहर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक गांव के दबंग 6 युवकों ने घर में घुसकर युवती को उठा ले गए. इसके बाद दबंगों द्वारा दुष्कर्म करने की कोशिश की तो युवती चीखने-चिल्लाने लगी. शोर सुनकर ग्रामीणों के पहुंच गए तो आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मछली शहर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त की देर रात उसके घर के सभी सदस्य सो रहे थे. इसी दौरान गांव निवासी आशीष बिंद, विनोद बिंद, गोरे बिंद, प्रद्युम बिंद, केशव बिंद और पप्पू बिंद उसके घर पहुंचकर सभी पर नशीला पदार्थ डालकर बेहोश कर दिया. इसके बाद घर में सो रही उसकी बेटी को उठा ले गए. गांव से 500 मीटर दूर ले जाकर बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे. बेटी की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों के पहुंचने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहां से भागकर उसकी बेटी घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई.

पीड़िता की मां ने बताया कि इस दौरान दबंगों ने उसकी बेटी का छेड़खानी करने का एक वीडियो भी बना लिया था. आरोपियों ने धमकी दी थी कि पुलिस में शिकायत करने पर सभी को जान से मार देंगे. दबंगों के डर की वजह से उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी. इसी दौरान आरोपियों ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को मछली शहर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने 6 युवकों के खिलाफ गाली-गलौज और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता कि शिकायत पर गांव के ही 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही फरार एक अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुटी है.

यह भी पढ़ें-मथुरा में पति-पत्नी की हत्या, लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें-Love Jihad in Ayodhya: मुंबई में हिंदू बनकर विधवा से की शादी, गांव पहुंचने पर खुला राज


जौनपुर: जनपद के मछली शहर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक गांव के दबंग 6 युवकों ने घर में घुसकर युवती को उठा ले गए. इसके बाद दबंगों द्वारा दुष्कर्म करने की कोशिश की तो युवती चीखने-चिल्लाने लगी. शोर सुनकर ग्रामीणों के पहुंच गए तो आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मछली शहर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त की देर रात उसके घर के सभी सदस्य सो रहे थे. इसी दौरान गांव निवासी आशीष बिंद, विनोद बिंद, गोरे बिंद, प्रद्युम बिंद, केशव बिंद और पप्पू बिंद उसके घर पहुंचकर सभी पर नशीला पदार्थ डालकर बेहोश कर दिया. इसके बाद घर में सो रही उसकी बेटी को उठा ले गए. गांव से 500 मीटर दूर ले जाकर बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे. बेटी की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों के पहुंचने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहां से भागकर उसकी बेटी घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई.

पीड़िता की मां ने बताया कि इस दौरान दबंगों ने उसकी बेटी का छेड़खानी करने का एक वीडियो भी बना लिया था. आरोपियों ने धमकी दी थी कि पुलिस में शिकायत करने पर सभी को जान से मार देंगे. दबंगों के डर की वजह से उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी. इसी दौरान आरोपियों ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को मछली शहर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने 6 युवकों के खिलाफ गाली-गलौज और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता कि शिकायत पर गांव के ही 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही फरार एक अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुटी है.

यह भी पढ़ें-मथुरा में पति-पत्नी की हत्या, लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें-Love Jihad in Ayodhya: मुंबई में हिंदू बनकर विधवा से की शादी, गांव पहुंचने पर खुला राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.