ETV Bharat / state

दूल्हा बोला-पहले दहेज की बाइक दिखाओ फिर मंडप में जाऊंगा, नोकझोंक, बंधक बनाए गए बाराती - जौनपुर की खबर

जौनपुर में दहेज के विवाद में जनातियों ने बारातियों को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके पिता को लेकर थाने आ गई. थाने में दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश जारी है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 1:03 PM IST

जौनपुरः जिले के एक गांव में एक शादी में जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि मंडप में जाने से पहले दूल्हे ने बाइक दिखाने की जिद की, इस पर वधू पक्ष के लोगों से दूल्हे की नोकझोंक हुई. नाराज जनातियों ने बारातियों को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके पिता को लेकर थाने आ गई. थाने में दोनो पक्षों में समझौते की कोशिश जारी है.

जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में चंदौली से बारात आई थी. द्वारचार और जयमाल के बाद बारात का स्वागत हुआ. दुल्हन के भाई ने बताया कि मंडप में जाने से पहले दूल्हे ने दहेज की बाइक दिखाने की जिद की. उसे समझाया गया कि सुबह उसे बाइक दिखाई जाएगी. इस पर भी दूल्हा नहीं माना और विवाद बढ़ गया.

वहीं, बात इस कदर बिगड़ी कि वधू पक्ष के लोगो ने बारातियों को बंधक बना लिया. बारात में नोएडा से कुछ लड़कियां आईं थीं. उन्हें सुबह जब जाने नहीं दिया गया तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंमची और दूल्हे व उसके पिता को लेकर थाने आ गई. यहां जनातियों और बारातियों के बीच समझौते की कोशिश जारी है.

वहीं, दुल्हन के भाई ने बताया की शादी में छह लाख रुपए, एक मोटरसाइकिल एक अंगूठी और चेन देने की बात हुई थी. बाइक देखने को लेकर विवाद बढ़ा था. वहीं. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में अभी समझौते की कोशिश जारी है. पुलिस का इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढे़ंः बिना सिंदूरदान के ही सामूहिक विवाह में कई जोड़ों ने कर ली शादी, खुला फर्जीवाड़ा

ये भी पढ़ेंः मां के शव के साथ एक साल तक सोती रहीं दो बेटियां, पड़ोसियों-रिश्तेदारों को भी नहीं लगने दी भनक

जौनपुरः जिले के एक गांव में एक शादी में जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि मंडप में जाने से पहले दूल्हे ने बाइक दिखाने की जिद की, इस पर वधू पक्ष के लोगों से दूल्हे की नोकझोंक हुई. नाराज जनातियों ने बारातियों को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके पिता को लेकर थाने आ गई. थाने में दोनो पक्षों में समझौते की कोशिश जारी है.

जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में चंदौली से बारात आई थी. द्वारचार और जयमाल के बाद बारात का स्वागत हुआ. दुल्हन के भाई ने बताया कि मंडप में जाने से पहले दूल्हे ने दहेज की बाइक दिखाने की जिद की. उसे समझाया गया कि सुबह उसे बाइक दिखाई जाएगी. इस पर भी दूल्हा नहीं माना और विवाद बढ़ गया.

वहीं, बात इस कदर बिगड़ी कि वधू पक्ष के लोगो ने बारातियों को बंधक बना लिया. बारात में नोएडा से कुछ लड़कियां आईं थीं. उन्हें सुबह जब जाने नहीं दिया गया तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंमची और दूल्हे व उसके पिता को लेकर थाने आ गई. यहां जनातियों और बारातियों के बीच समझौते की कोशिश जारी है.

वहीं, दुल्हन के भाई ने बताया की शादी में छह लाख रुपए, एक मोटरसाइकिल एक अंगूठी और चेन देने की बात हुई थी. बाइक देखने को लेकर विवाद बढ़ा था. वहीं. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में अभी समझौते की कोशिश जारी है. पुलिस का इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढे़ंः बिना सिंदूरदान के ही सामूहिक विवाह में कई जोड़ों ने कर ली शादी, खुला फर्जीवाड़ा

ये भी पढ़ेंः मां के शव के साथ एक साल तक सोती रहीं दो बेटियां, पड़ोसियों-रिश्तेदारों को भी नहीं लगने दी भनक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.