ETV Bharat / state

जौनपुर में राजस्व टीम पर हमले के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, एसडीएम ने ये कहा

जौनपुर में जमीन की पैमाइश (Land Measurement in Jaunpur) करने पहुंची राजस्व टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में 2 लेखपाल समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में एसडीएम ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

2
2
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 1:59 PM IST

एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया.


जौनपुर: जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिन एक बंजर जमीन की पैमाईश के दौरान दबंगों ने राजस्व टीम पर हमला बोल दिया था. इस हमले में 2 लेखपाल समेत राजस्व टीम के कई सदस्य घायल हो गए थे. इसके अलावा दबंगो ने नायब तहसीलदार की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस मामले में केराकत की एसडीएम नेहा मिश्रा ने पुलिस टीम पर लापरवाही और राजस्व टीम को छोड़कर भागने का आरोप लगाया. पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पूरा मामला चंदवक थाना क्षेत्र भूलनडीह गांव का है. जहां गांव में बीते शुक्रवार को सरकारी बंजर जमीन की पैमाईश करने नायब तहसीलदार के साथ 2 लेखपाल, राजस्व की टीम और पुलिसकर्मी गए हुए थे. इस दौरान दबंगों ने राजस्व टीम पर हमला बोल दिया. दबंगों के हमले में 2 लेखपाल समेत कई राजस्व कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दबंगों के हमले के बाद पुलिसटीम पर एसडीएम नेहा मिश्रा ने लापरवाही और राजस्व टीम को छोड़कर भागने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जब अराजकतत्व राजस्व टीम पर हमला करना शुरू किए तो साथ गई पुलिस टीम वहां से फरार हो गई. इस वारदात में नायब तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और 2 लेखपाल समेत कई राजस्व टीम के सदस्य घायल हो गए.

केराकत सीओ गौरव वर्मा ने बताया कि राजस्व टीम पर दबगों द्वारा हमला करने का मामला संज्ञान में है. इस मामले में सूचना पर केराकत थानाथ्यक्ष महेश कुमार सिंह भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. इस मामले में 8 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों में जय प्रकाश यादव, अभिषेक यादव, विजय मौर्या, सोनू यादव, रजनीश , विजय प्रताप, कमलेश गौतम और सुरेंद्र कुमार आरोपी हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.



वहीं, केराकत एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि राजस्व टीम ने पुलिसकर्मियों और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचकर पैमाईश की. जांच में पता चला कि दुर्गा यादव ने समाधि, बंजर और ऊसर जमीन पर कब्जा करके तीन मंजिला चर्च और अपना मकान बनवाया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 8 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- जौनपुर में कब्जा हटाने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला, महिलाओं ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

यह भी पढे़ं- संविदा कर्मचारी के रेस्टोरेंट में पुलिस की रेड, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां

एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया.


जौनपुर: जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिन एक बंजर जमीन की पैमाईश के दौरान दबंगों ने राजस्व टीम पर हमला बोल दिया था. इस हमले में 2 लेखपाल समेत राजस्व टीम के कई सदस्य घायल हो गए थे. इसके अलावा दबंगो ने नायब तहसीलदार की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस मामले में केराकत की एसडीएम नेहा मिश्रा ने पुलिस टीम पर लापरवाही और राजस्व टीम को छोड़कर भागने का आरोप लगाया. पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पूरा मामला चंदवक थाना क्षेत्र भूलनडीह गांव का है. जहां गांव में बीते शुक्रवार को सरकारी बंजर जमीन की पैमाईश करने नायब तहसीलदार के साथ 2 लेखपाल, राजस्व की टीम और पुलिसकर्मी गए हुए थे. इस दौरान दबंगों ने राजस्व टीम पर हमला बोल दिया. दबंगों के हमले में 2 लेखपाल समेत कई राजस्व कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दबंगों के हमले के बाद पुलिसटीम पर एसडीएम नेहा मिश्रा ने लापरवाही और राजस्व टीम को छोड़कर भागने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जब अराजकतत्व राजस्व टीम पर हमला करना शुरू किए तो साथ गई पुलिस टीम वहां से फरार हो गई. इस वारदात में नायब तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और 2 लेखपाल समेत कई राजस्व टीम के सदस्य घायल हो गए.

केराकत सीओ गौरव वर्मा ने बताया कि राजस्व टीम पर दबगों द्वारा हमला करने का मामला संज्ञान में है. इस मामले में सूचना पर केराकत थानाथ्यक्ष महेश कुमार सिंह भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. इस मामले में 8 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों में जय प्रकाश यादव, अभिषेक यादव, विजय मौर्या, सोनू यादव, रजनीश , विजय प्रताप, कमलेश गौतम और सुरेंद्र कुमार आरोपी हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.



वहीं, केराकत एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि राजस्व टीम ने पुलिसकर्मियों और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचकर पैमाईश की. जांच में पता चला कि दुर्गा यादव ने समाधि, बंजर और ऊसर जमीन पर कब्जा करके तीन मंजिला चर्च और अपना मकान बनवाया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 8 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- जौनपुर में कब्जा हटाने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला, महिलाओं ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

यह भी पढे़ं- संविदा कर्मचारी के रेस्टोरेंट में पुलिस की रेड, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.